सतना। मैहर जिले के अमरपाटन में सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. दरअसल, अमरपाटन थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को ग्राम करही में बिना सिर का एक अज्ञात शव मिला था. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लेकिन मृतक का सिर गायब था. इसलिए पुलिस के लिए ये मामला बड़ी चुनौती बन गया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रीवा निवासी शैलेंद्र तिवारी नामक युवक के रूप में की. मृतक का सिर तलाश करने में पुलिस को दो दिन लग गए. इसके बाद एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए युवक व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. Maihar youth murder case
पुलिस ने कैसे की शिनाख्त : सिर कटी लाश मिलने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतक की शिनाख्त करना था. इसके लिए पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की सिर कटे शव की फोटो वायरल कीं. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ चलती रही. पुलिस को एक दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका. इसी दौरान 17 नवंबर को रीवा जिले के जैरुका गांव के बहोर तिवारी और परिवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया. परिजनों ने युवक के हाथ में बने त्रिशूल के टैटू के आधार पर शिनाख्त कर ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि ये उनका छोटा बेटा 23 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी ही है. Maihar youth murder case
बर्थडे पार्टी के लिए निकला था युवक : परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शैलेंद्र 15 नवंबर की रात एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए सिरमौर के लिए निकला था. इसी दिन उसने रात्रि करीब 10 बजे अपनी मां से फोन पर बात की. इसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा. सुबह से परिजन शैलेंद्र की तलाश में जुट गए. पुलिस को परिजन ने बताया कि शैलेंद्र अपने साथ घर से मोबाइल लेकर ही निकला था. उसी से उनकी बात हुई थी. लेकिन पुलिस को वारदात स्थल पर मोबाइल नहीं मिला. Maihar youth murder case
मोबाइल कॉल डिटेल से मिला सुराग : इसके बाद पुलिस ने शैलेंद्र के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई. इस आधार पर पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे. मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि उसकी आखिरी बार बात एक युवती से हुई थी. इस युवती के मोबाइल की लोकेशन पुलिस ने सर्च करवाई. पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने ककरा-करही गांव में रहने वाली आशिका दाहिया उर्फ सुमन दाहिया को हिरासत में ले लिया. सुमन से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. Maihar youth murder case
पूछताछ में युवती ने उगले राज : पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के ककरा-करही गांव पहुंचकर मोबाइलधारक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. इसके बाद पुलिस को युवती सुमन ने शैलेंद्र तिवारी की हत्या की खौफनाक तरीके से की गई वारदात का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया. आरोपी युवती सुमन ने पुलिस को बताया कि अपने प्रेमी कृष्णानंद उर्फ रजोल साकेत की बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने ये वारदात की. इस वारदात में उसका प्रेमी कृष्णानंद शामिल था. हत्या के बाद वह गुजरात के सूरत चला गया. पुलिस ने सूरत पहुंचकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. Maihar youth murder case
युवक द्वारा प्रेमी की पिटाई से खफा थी युवती : पुलिस को पूछताछ में आरोपी कृष्णानंद ने बताया कि वह गुजरात के सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. छह-सात माह में ही वह अपने गांव आ पाता था. शैलेंद्र तिवारी पास के गांव में रहता था, जिससे उसकी दोस्ती थी. कुछ माह पहले शैलेंद्र से उसकी कुछ लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी. इसी दौरान शैलेंद्र ने कृष्णानंद की बेरहमी से पिटाई करते हुए उसके नग्न वीडियो बना लिए थे. इसके बाद शैलेंद्र अपने दोस्तों को ये वीडियो दिखाकर उसकी हंसी उड़ाकर बेइज्जती करता था. इसलिए वह बदले की आग में जल रहा था. Maihar youth murder case
युवती ने ऐसे फंसाया युवक को : अपनी बेइज्जती के बाद बदले की आग में झुलस रहे कृष्णानंद ने ये पूरा वाकया अपनी प्रेमिका सुमन को बताया. इसके बाद साजिश के कहत सुमन ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर आशिका दाहिया के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया. इसके साथ ही उसने शैलेंद्र के मोबाइल पर फर्जी नाम से बातचीत करनी शुरू कर दी. दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी. सोशल मीडिया पर भी दोनों घंटों साथ बिताने लगे. इसके बाद एक दिन युवती ने शैलेंद्र को सुनसान वाले इलाके में मिलने के लिए बुलाया. शैलेंद्र युवती के बताए स्थान पर पहुंच गया.
ALSO READ: |
प्रेमिका ने बातों में फांसा, प्रेमी ने हमला किया : शैलेंद्र वहां पहुंचा और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इसी दौरान पहले से घात बैठे कृष्णानंद ने उस पर छुपकर वार किया. शैलेंद्र संभल पाता, इससे पहले ही उस पर कई वार किए गए. जिससे वह वहीं गिर गया. इसके बाद कृष्णानंद व सुमन ने उसका सिर एक बके के सहारे अलग कर दिया. मृतक के सिर को वारदात स्थल से काफी दूर जाकर छुपा दिया. हत्या करने के बाद युवती का प्रेमी सूरत चला गया और युवती गांव में अपने घर आ गयी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है. Maihar youth murder case