सतना। रामजन्मभूमि अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया, भूमि पूजन PM मोदी ने चांदी की ईंट रखकर किया. इस दिन का लोगों को दशकों से इंतजार था. आज देश भर में जगह-जगह रामधुन सुनाई दी. साथ ही सुदंरकांड का पाठ भी किया गया. ऐसे में श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को हरे रंग के रत्न जड़ित वस्त्र पहनाए गए. साथ ही मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया.
भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में आज भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को हरे रंग के रत्न जड़े वस्त्रों से सजाया गया, इसके साथ ही भगवान कामतानाथ के द्वार को कई प्रकार के फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है, मंदिर में अलसुबह से पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं. यहां मौजूद सभी लोग राम धुन में मगन हैं.
ये भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सजा राम मंदिर, जलाए गए 500 दीप, राममय हुआ पूरा शहर
चित्रकूट भगवान राम की तपोभूमि मानी जाती है. यहां पर कण-कण में राम विराजे हैं. ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्रीराम अपने वनवास के दौरान चित्रकूट में साढ़े 11 साल से ज्यादा समय बिताए थे. जहां पर ऐसे कई स्थान हैं, जहां भगवान श्रीराम रुके हुए थे. भगवान राम का 84 कोसीय तपोवन क्षेत्र है, चित्रकूट धाम, मध्यप्रदेश के बॉर्डर से लगे उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की नैसर्गिक सुंदरता ईश्वर की अनुपम देन है.