ETV Bharat / state

डकैतों के चंगुल से छूटा अपहृत किसान, IG-DIG ने की मुलाकात

सतना के धारकुण्डी थाना क्षेत्र से अपहरण किए गए किसान अवधेश समदड़िया को डकैत बबली कोल ने छोड़ दिया है. किसान के घर पहुंचते ही रीवा आईजी और डीआईजी ने किसान से मुलाकात कर सारी जानकारी ली.

डकैत बबली कोल के चंगुल से छूटा किसान
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 10:54 AM IST

सतना। जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र से अगवा किए गए किसान को डकैतों ने छोड़ दिया है. जिसके बाद किसान के परिजन उसे गृह गांव जवा ले गए. इसकी सूचना मिलते ही रीवा आईजी और डीआईजी जवा पहुंचे और किसान से मुलाकात कर सारी जानकारी ली.

डकैत बबली कोल के चंगुल से छूटा किसान

कुख्यात डकैत बबली कोल ने 4 दिन पहले किसान अवधेश समदड़िया का अपहरण किया था. उसे छोड़ने के लिए डकैत बबली कोल ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी. गुरुवार शाम 4 बजे डकैतों ने किसान को उत्तरप्रदेश की सीमा मानिकपुर के पास जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद अवधेश को घर ले जाया गया, जहां उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

किसान से मुलाकात करने पहुंचे रीवा आईजी और डीआईजी ने पुलिस बल को चौकन्ना रहने के सख्त आदेश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान देकर उन पर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.

सतना। जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र से अगवा किए गए किसान को डकैतों ने छोड़ दिया है. जिसके बाद किसान के परिजन उसे गृह गांव जवा ले गए. इसकी सूचना मिलते ही रीवा आईजी और डीआईजी जवा पहुंचे और किसान से मुलाकात कर सारी जानकारी ली.

डकैत बबली कोल के चंगुल से छूटा किसान

कुख्यात डकैत बबली कोल ने 4 दिन पहले किसान अवधेश समदड़िया का अपहरण किया था. उसे छोड़ने के लिए डकैत बबली कोल ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी. गुरुवार शाम 4 बजे डकैतों ने किसान को उत्तरप्रदेश की सीमा मानिकपुर के पास जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद अवधेश को घर ले जाया गया, जहां उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

किसान से मुलाकात करने पहुंचे रीवा आईजी और डीआईजी ने पुलिस बल को चौकन्ना रहने के सख्त आदेश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान देकर उन पर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.

Intro:सतना जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र से अपहरण किये गए किसान अबधेश अवधिया को कल तड़के 4 बजे डकैतों द्वारा छोड़ दिया गया था, जिसे उनके रिस्तेदारो द्वारा अपने निज निवास जवा में लाये, जहा उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गयी।
जैसे ही इसकी सूचना रीवा आईं जी को पड़ी तो उन्होंने तत्काल डीआईजी के साथ जवा में पहुच कर उनसे मुलाकात कर साडी जानकारी ली।
और पुलिस बल को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सभी को हमेशा चौकन्ना रहने की जरुरत है और क्षेत्र हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान देकर शिकंजा कसे।
bite: किसान
bite: igBody:डकैतों के चंगुल से छूटे किसान
अबधेश समदरिया।

कुख्यात डकैत बबली कोल द्वारा 4 दिन पहले किये गए थे  किसान ।अपहरण के बाद उत्तरप्रदेश की सीमा मानिकपुर के पास जंगल में  छोड़ा गया ।
जिन्हे उनके परिजनों ने छूटा कर लाये जवा ।
जवा थाने में अपहरण हुए किसान से पूछताछ करने पहुँचे रीवा आईजी रीवा चंचल शेखर, और डीआईजी ।
सात लाख पचास हजार का इनामी डकैत बबली कोल ने 50 लाख की मांगी थी फिरौती।

Conclusion:..
Last Updated : Sep 13, 2019, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.