सतना। रहिकवारा गांव में अपहृत हुए बच्चे का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है. बता दें कि बच्चे का अपहरण कल हुआ था. आरोपियों ने 2 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामले में महिला समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नागौद के रहिकवारा से 6 साल के मासूम का अपहरण हो गया था. मासूम के अपहरण में एक महिला सहित 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया था. इससे पहले पड़ोस में रहने वाले चार आरोपियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिनमें अनुताब प्रजापति और सोनेलाल प्रजापति के शामिल होने का शक जताया गया. वहीं, परिजनों को फिरौती के लिए आए फोन का नंबर भी पड़ोसी का बताया जा रहा है. अपहरणकर्ताओ ने मासूम के परिजनों से दो लाख की फिरौती मांगी थी. बता दें बच्चे की तलाश में पुलिस की 12 टीमें जुटी थीं, लेकिन आखिरकार आरोपियों ने बच्चे की जान ले ली.
गौरतलब है कि अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जिले में अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रही थी. पुलिस की टीमों ने बच्चे का पता लगाने के लिए बस्ती के घरों की जांच की. वहीं जिले की सीमाओं की सील कर दिया. साथ ही पन्ना पुलिस से संपर्क में है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपहर्ता ने जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन किया था, वह सिमकार्ड रहिकवारा की ही एक दुकान से खरीदा गया था. पुलिस ने सिम लेने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है जो पन्ना जिले कि देवेंद्रनगर की है.