सतना। जिले के स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक तस्वीरे सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पीपीई किट पहने हुए, शराब की दुकान के ठीक सामने एंबुलेंस खड़ा कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शराब ले रहे हैं.
![Health workers with alcohol in PPE kit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sat-04-sharab-pkg-10025_24092020190032_2409f_1600954232_637.jpg)
कर्मचारी सतना की एक एंबुलेंस में कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर जा रहे थे, इसी बीच एंबुलेंस में बैठे सुरा प्रेमियों को तलब लगी, जिसकी वजह से अपनी एंबुलेंस जिले के ऊंचेहरा कस्बे में बने अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक सामने रोककर शराब खरीदा, उसके बाद वहां से रवाना हुए. लेकिन उस वक्त शराब की दुकान के पास मौजूद कुछ लोगों ने इनकी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं, जो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही हैं.
![Corona was an infected patient inside the ambulance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sat-04-sharab-pkg-10025_24092020190032_2409f_1600954232_940.jpg)
इन तस्वीरों के वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग की थू-थू हो रही है, इसमें सबसे बड़ी लापरवाही तो यह है कि आखिर कोरोना का खतरा जहां पूरे देश में बढ़ रहा है, वहीं इस प्रकार की लापरवाही कहीं ना कहीं लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. हालांकि इस मामले पर अभी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी सामने आने को तैयार नहीं है.