ETV Bharat / state

फेसबुक में कलेक्टर बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, कई अधिकारियों के साथ कर चुके हैं ठगी

फेसबुक पर सतना कलेक्टर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उनकी आईडी से जुड़े लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह अपराधी पहले भी कई राज्यों में अधिकारियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी कर चुके हैं.

फेसबुक में कलेक्टर बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 4:52 AM IST

सतना। सोशल मीडिया का प्रभाव दिनोंदिन बढता जा रहा है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल ठगी के लिए भी करने लगे हैं. सतना में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पुलिस ने कलेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल और क्राइम पुलिस की टीम नें इन सभी आरोपियों को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है.

फेसबुक में कलेक्टर बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

ऐसे पकड़े गये ठग

सतना में बीते 31 जुलाई को जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने अपने नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनने और मित्र के साथ ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में की थी. क्राइम पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ठगी में इस्तेमाल किए गए अकाउंट नंबर की जांच की तो वह झारखंड राज्य के जमशेदपुर के रहने वाले पुष्पाकर आर्या नाम के व्यक्ति का पाया गया था. जांच के दौरान पुलिस धनबाद और सरायकेला तक गई. जहां से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को ठगी के मास्टरमाइंड के बारे में पता तक नहीं था. ठगी को बहुत ही शातिर तरीके से अंजाम दिया जाता था. आरोपी सोशल मीडिया पर आईडी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम बनाते थे और आईडी चलाने वाला व्यक्ति, एकाउंट नंबर और डील करने वाले व्यक्ति अलग अलग होते थे.

सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि इन आरोपियों ने एमपी, यूपी सहित अन्य राज्यों में अभी तक कुल 20 अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर उनकी आईडी से जुड़े लोगों से ठगी कर चुके हैं. सभी आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 2 बैंक पासबुक और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के पहले के रिकार्ड की जांच की जा रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

सतना। सोशल मीडिया का प्रभाव दिनोंदिन बढता जा रहा है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल ठगी के लिए भी करने लगे हैं. सतना में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पुलिस ने कलेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल और क्राइम पुलिस की टीम नें इन सभी आरोपियों को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है.

फेसबुक में कलेक्टर बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

ऐसे पकड़े गये ठग

सतना में बीते 31 जुलाई को जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने अपने नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनने और मित्र के साथ ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में की थी. क्राइम पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ठगी में इस्तेमाल किए गए अकाउंट नंबर की जांच की तो वह झारखंड राज्य के जमशेदपुर के रहने वाले पुष्पाकर आर्या नाम के व्यक्ति का पाया गया था. जांच के दौरान पुलिस धनबाद और सरायकेला तक गई. जहां से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को ठगी के मास्टरमाइंड के बारे में पता तक नहीं था. ठगी को बहुत ही शातिर तरीके से अंजाम दिया जाता था. आरोपी सोशल मीडिया पर आईडी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम बनाते थे और आईडी चलाने वाला व्यक्ति, एकाउंट नंबर और डील करने वाले व्यक्ति अलग अलग होते थे.

सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि इन आरोपियों ने एमपी, यूपी सहित अन्य राज्यों में अभी तक कुल 20 अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर उनकी आईडी से जुड़े लोगों से ठगी कर चुके हैं. सभी आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 2 बैंक पासबुक और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के पहले के रिकार्ड की जांच की जा रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

Intro:एंकर --
सपना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने सतना कलेक्टर कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार। सतना पुलिस साइबर सेल और क्राइम टीम की निरंतर तत्परता से इन सभी आरोपियों को झारखंड के जमशेदपुर से किया गिरफ्तार। सभी आरोपियों के पास से 7 नग मोबाइल फोन, 2 बैंक पासबुक कई फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया है । इन आरोपियों से अन्य मामलों का भी खुलासा होना पुलिस ने बताया है ।


Body:Vo --
सतना जिले में बीते माह 31 जुलाई को जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया था । जिस पर से सतना कलेक्टर ने इस मामले को पुलिस अधीक्षक के द्वारा दर्ज कराया गया । सतना पुलिस अधीक्षक की मदद से इस फर्जी फेसबुक आईडी को तत्काल ही बंद कराया गया और उसके द्वारा की गई ठगी के अकाउंट नंबर को पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया जिस पर से झारखंड जिले के जमशेदपुर के निवासी पुष्कर आर्या नाम के व्यक्ति पाया गया । जिस पर से सतना पुलिस द्वारा थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 575/19 धारा 419, 420, 467, 468, 120 बी ताहि.66C, 66D सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के अपराध कायम कर विवेचना की गई । इस विवेचना के दौरान स्क्रीनशॉट में दिए गए अकाउंट नंबर के संबंध में जानकारी निकाली गई और अकाउंट नंबर में निकली जानकारी के अनुसार सतना पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम बनाई गई जिसमें साइबर सेल थाना प्रभारी कोतवाली सहित क्राइम टीम को शामिल किया गया । 9 दिनों के अंदर इस टीम द्वारा झारखंड जिले के जमशेदपुर से 6 आरोपियों को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इन आरोपियों ने एमपी यूपी सहित अन्य राज्यों से मिलाकर कुल अभी तक 20 अधिकारियों कि फर्जी आईडी बनाकर शादी करने का काम किया है । जिसमें से 5 लोगों द्वारा ठगी कर पैसे ऐंठना सामने पाया गया है ।
आरोपियों के नाम
मुख्य सरगना पुष्कर आर्या निवासी जमशेदपुर झारखंड,
जोगेंद्र उर्फ चंदन उम्र 34 वर्ष अग्रवाल निवासी आदित्यपुर झारखंड,
अमित सिंहा उम्र 33 वर्ष निवासी आदित्यपुर झारखंड,
बिट्टू सथपथी निवासी आदित्यपुर सरायकला झारखंड,
अमर दत्ता उम्र 26 वर्ष निवासी गोपालपुर धनबाद झारखंड, कुणाल गोस्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालपुर धनबाद झारखंड ।


Conclusion:byte --
रियाज इकबाल -- पुलिस अधीक्षक सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.