सतना। कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. कलेक्टर ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर लोगों से इस फर्जी ठग से बचने को कहा. कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराकर एडीशनल एसपी को जांच के निर्देश दिए.
जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां युवक ने कलेक्टर सतेंद्र सिंह की फर्जी आईडी बनाकर उनके पहचान वालों और मित्रों से ठगी की. आरोपी ने उनके पहचान के एक मित्र से 20 हजार रूपये की मांग की, जिसमें आरोपी ने अपना अकाउंट नंबर और उसकी डिटेल फेसबुक आईडी के मैसेंजर पर भेजी और 20 हजार रूपये की ठगी की है इस मामले पर कलेक्टर ने बताया कि उन्हें सुबह 6:00 बजे उनके एक दोस्त का फोन आया था कि उनके फेसबुक मैसेंजर का गलत उपयोग किया जा रहा है. और उसका स्क्रीनशॉट कलेक्टर के फोन पर भेजा, जैसे ही सतना कलेक्टर ने इसे देखा तो वह दंग रह गए और इसकी जांच के लिए सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी को निर्देश दिए. और अपनी फेसबुक आईडी से अपील कि मेरी फर्जी आईडी बनाकर कोई व्यक्ति गलत उपयोग कर रहा है और कोई भी व्यक्ति किसी भी उसके झांसे में ना आए.
सतना कलेक्टर ने तुरंत ही उस अकाउंट नंबर को साइबर सेल और बैंक की मदद से सर्च कराया तो, जिसमें पुष्कर आर्या नाम का व्यक्ति सामने आया जिसके लिए कलेक्टर ने झारखंड एएसपी से बात की और उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी दी. इसके बाद झारखंड एसपी ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए.
वही सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बारे में जिला कलेक्टर द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी की जांच मुझे दी गई है जिसका साइबर सेल की मदद से आईडी बंद करा दी गई है और आईडी चलाने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.
आपको बता दें सतना जिले में इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है जिसमे जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप संचालक से सतना एडिशनल एसपी बंद कर 50 हजार की ठगी की थी, जिसके आरोपी को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.