सतना। मैहर-कटनी NH-7 के अमदरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि बस के कट लगने से कार डिवाइडर से टकरा गई.
घटना सतना के अमदरा थाना क्षेत्र मैहर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग-7 की है. जहां मैहर स्थित अमदार में बस के कट मारने पर वैगनआर कार डिवाइडर से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक कार में माता-पिता, उनके दोनों बच्चों और बहु सहित पांच लोग सवार थे.
घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. घयाल बहु अंजलि सोनी को इलाज के लिए तुरंत मैहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में मृत छतरपुर के सोनी परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है.