सतना। मैहर के भटूरा गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दो पक्षों में हुए विवाद में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए मैहर के सिविल अस्पताल में लाया गया है.
जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे
विवाद मैहर के बडेरा थाने के अंतर्गत आने वाले भटूरा गांव में हुआ है. यहां एक जमीन को लेकर विजय पटेल और कामता बाई गौड़ में विवाद चल रहा था. इस बीच विजय पटेल कामता बाई के निजी क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए. इस दौरान हुई कहासुनी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान मौके पर जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
110 दिनों में महाकाल मंदिर को मिला 23 करोड़ का दान, भक्तों ने 8 करोड़ रुपए के लड्डू खरीदे
मैहर सिविल अस्पताल में इलाज जारी
सभी घायलों को इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल लाया गया है. बताया जा है कि "4 लोगों को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई."