सतना। मैहर-कटनी हाईवे-7 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.
हादसे का शिकार हुए लोग भारतीय नौसेना के कैप्टन के परिवार से बताए जा रहे हैं, जो कटनी से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच मैहर-कटनी हाईवे-7 पर अमदरा गांव के पास कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई.
कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी की कार पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काट कर तीनों शव को बाहर निकाला और मैहर मरचुरी रखवा है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए है. पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है.