सतना: बड़ी खबर सतना से है, जहां डकैतों के चंगुंल से अगवा किसान चार दिन बाद छूट गया है. सतना जिले के हरसेड गांव से डकैतों ने हरसेड गांव से बबली कोल गैंग के डकैतों ने किसान का अपहरण किया था. शनिवार की रात अवधेश द्विवेदी नाम के किसान के घर में घुसकर डकैतों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था.
डकैतों ने किसान को छोडने के एवज में तकरीबन 50 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की थी. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक खबर है कि फिरौती देकर किसान को उसके परिजनों ने डकैतों को चंगुल से छुड़वा लिया है. हालांकि अभी पुलिस और किसान के परिवारजनों ने किसी बात का खुलासा नहीं किया है.