सतना। जिले के बाबूपुर जेपी सीमेंट प्लांट से निकाले गए मजदूरों के मामले में प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन और मजदूरों के बीच लगातार सुलह की कोशिश हो रही है. बुधवार को भी एसडीएम पीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मजदूरों की तरफ से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा शामिल हुए और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों का पक्ष रखा.
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा की फैक्ट्री प्रबंधन हिटलरशाही कर अपने कानून मजदूरों पर लाद रहा है, अभी तक की तमाम बैठकों के बाद भी अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल पाया है. उन्होंने कहा की जब तक मजदूरों की बाते नहीं मानी जाती उनकी हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी. वहीं एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने कहा की प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. जल्द ही दोनों पक्षों के बाच सुलह हो जाएगी.
बता दें बाबूपुर स्थित जेपी सीमेंट प्लांट से लॉकडाउन के दौरान दो मजदूरों को निकाल दिया गया था. इस वजह से मजदूरों में फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. धरना की सूचना मिलते ही सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मजदूरों के साथ उनकी मांगों को पूरा करने के लिए उनके साथ धरने पर बैठ गए थे, इस धरने को सात दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फैक्टरी प्रबंधन की मनमानी की वजह से अभी तक मजदूरों की मांग नहीं पूरी की गई.