ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में प्रेमिका की हत्या, परिजनों ने थाने का किया घेराव - विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा

सतना जिले में दंत क्लीनिक में काम करने वाली एक युवती का शव पुलिस ने दो महीने बाद कब्र से निकाला है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर मृतिका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया.

doctor murdered his girlfriend
प्रेमिका की हत्या
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 10:04 PM IST

सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिन एक बड़ा खुलासा हुआ, जहां एक प्रेमी डॉक्टर ने अपने ही क्लीनिक पर काम करने वाली प्रेमिका की हत्या कर उसे दफन कर दिया. हत्या के खुलासे के बाद आज मृतिका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, 20 फरवरी को धवारी कलेक्ट्रेट भवन के पीछे संचालित होने वाली दंत क्लीनिक में विभा केवट काम करती थी. इस दौरान क्लीनिक के डेंटिस्ट डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी और विभा केवट के बीच प्यार हो गया. बता दें कि, आरोपी डॉक्टर ने मृतिका का शारीरिक शोषण भी करता था.

परिजनों ने थाने का किया घेराव
मृतिका ने शादी का बनाया दबाव, डॉक्टर ने कर दी हत्या
मृतिका ने जब आरोपी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी से शादी के लिए कहा, तो उसने प्रेमिका की ही हत्या कर दी. अपनी प्रेमिका का शव क्लीनिक के बगल में खाली पड़ी जमीन पर गड्ढा खोदवाकर उसे दफन कर दिया.प्रेमिका का शव दफन करने के लिए लगाया फिल्मी दिमागआरोपी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने फिल्मी दिमाग लगाते हुए एक मरे कुत्ते का जुगाड़ किया. अपनी प्रेमिका के शव को बोरे में रख कर गड्ढे में दफन कर दिया. फिर उसके ऊपर कुछ मिट्टी और नमक डाल दिया. इसके बाद मरे हुए कुत्ते को ऊपर डाल दिया. बाद में मिट्टी और पत्थर डालकर गड्ढे को भर दिया. वहीं इस हत्या का खुलासा पुलिस ने दो माह बाद किया. मृतिका का शव गड्ढे से निकलवाया गया. शव को अपने कब्जे में लेकर शव ग्रह भिजवा दिया गया.
प्रेमिका की हत्या

मृतिका अपने घर 14 दिसंबर 2020 से नहीं पहुंची थी. मृतिका के परिजन लगातार आरोपी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी के क्लीनिक में जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछते थे, लेकिन डॉक्टर उन्हें यह कहता था कि उनकी बेटी दूसरे जगह काम कर रही है और वह सुरक्षित है. बेटी का फोन खुद अपने पास रखकर डॉक्टर उनके परिजनों से बात करके उन्हें गुमराह करता रहा, जिसके बाद परिजनों ने जनवरी 2021 में कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी. 2 माह बाद यह खुलासा हुआ कि आरोपी डॉक्टर ने ही प्रेम-प्रसंग के चलते क्लीनिक में काम करने वाली हेल्पर विभा केवट की हत्या कर दी.

फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका की हत्या, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतिका के परिजन, थाने का किया घेराव
आज मृतिका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. जानकारी मिलते ही विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों को आश्वासन दिलाया.

वहीं इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. मानवता को शर्मसार करने वाली है.

सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिन एक बड़ा खुलासा हुआ, जहां एक प्रेमी डॉक्टर ने अपने ही क्लीनिक पर काम करने वाली प्रेमिका की हत्या कर उसे दफन कर दिया. हत्या के खुलासे के बाद आज मृतिका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, 20 फरवरी को धवारी कलेक्ट्रेट भवन के पीछे संचालित होने वाली दंत क्लीनिक में विभा केवट काम करती थी. इस दौरान क्लीनिक के डेंटिस्ट डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी और विभा केवट के बीच प्यार हो गया. बता दें कि, आरोपी डॉक्टर ने मृतिका का शारीरिक शोषण भी करता था.

परिजनों ने थाने का किया घेराव
मृतिका ने शादी का बनाया दबाव, डॉक्टर ने कर दी हत्या मृतिका ने जब आरोपी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी से शादी के लिए कहा, तो उसने प्रेमिका की ही हत्या कर दी. अपनी प्रेमिका का शव क्लीनिक के बगल में खाली पड़ी जमीन पर गड्ढा खोदवाकर उसे दफन कर दिया.प्रेमिका का शव दफन करने के लिए लगाया फिल्मी दिमागआरोपी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने फिल्मी दिमाग लगाते हुए एक मरे कुत्ते का जुगाड़ किया. अपनी प्रेमिका के शव को बोरे में रख कर गड्ढे में दफन कर दिया. फिर उसके ऊपर कुछ मिट्टी और नमक डाल दिया. इसके बाद मरे हुए कुत्ते को ऊपर डाल दिया. बाद में मिट्टी और पत्थर डालकर गड्ढे को भर दिया. वहीं इस हत्या का खुलासा पुलिस ने दो माह बाद किया. मृतिका का शव गड्ढे से निकलवाया गया. शव को अपने कब्जे में लेकर शव ग्रह भिजवा दिया गया.
प्रेमिका की हत्या

मृतिका अपने घर 14 दिसंबर 2020 से नहीं पहुंची थी. मृतिका के परिजन लगातार आरोपी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी के क्लीनिक में जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछते थे, लेकिन डॉक्टर उन्हें यह कहता था कि उनकी बेटी दूसरे जगह काम कर रही है और वह सुरक्षित है. बेटी का फोन खुद अपने पास रखकर डॉक्टर उनके परिजनों से बात करके उन्हें गुमराह करता रहा, जिसके बाद परिजनों ने जनवरी 2021 में कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी. 2 माह बाद यह खुलासा हुआ कि आरोपी डॉक्टर ने ही प्रेम-प्रसंग के चलते क्लीनिक में काम करने वाली हेल्पर विभा केवट की हत्या कर दी.

फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका की हत्या, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतिका के परिजन, थाने का किया घेराव
आज मृतिका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. जानकारी मिलते ही विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों को आश्वासन दिलाया.

वहीं इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. मानवता को शर्मसार करने वाली है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.