सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिन एक बड़ा खुलासा हुआ, जहां एक प्रेमी डॉक्टर ने अपने ही क्लीनिक पर काम करने वाली प्रेमिका की हत्या कर उसे दफन कर दिया. हत्या के खुलासे के बाद आज मृतिका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, 20 फरवरी को धवारी कलेक्ट्रेट भवन के पीछे संचालित होने वाली दंत क्लीनिक में विभा केवट काम करती थी. इस दौरान क्लीनिक के डेंटिस्ट डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी और विभा केवट के बीच प्यार हो गया. बता दें कि, आरोपी डॉक्टर ने मृतिका का शारीरिक शोषण भी करता था.
मृतिका अपने घर 14 दिसंबर 2020 से नहीं पहुंची थी. मृतिका के परिजन लगातार आरोपी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी के क्लीनिक में जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछते थे, लेकिन डॉक्टर उन्हें यह कहता था कि उनकी बेटी दूसरे जगह काम कर रही है और वह सुरक्षित है. बेटी का फोन खुद अपने पास रखकर डॉक्टर उनके परिजनों से बात करके उन्हें गुमराह करता रहा, जिसके बाद परिजनों ने जनवरी 2021 में कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी. 2 माह बाद यह खुलासा हुआ कि आरोपी डॉक्टर ने ही प्रेम-प्रसंग के चलते क्लीनिक में काम करने वाली हेल्पर विभा केवट की हत्या कर दी.
फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका की हत्या, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतिका के परिजन, थाने का किया घेराव
आज मृतिका के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. जानकारी मिलते ही विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों को आश्वासन दिलाया.
वहीं इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. मानवता को शर्मसार करने वाली है.