ETV Bharat / state

आठ साल के मासूम की कुएं में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सतना जिले के रामनगर बिजौरा गांव में आठ वर्षीय मासूम चंद्रभान पटेल की कुएं में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 11:29 PM IST

Dead body found in an eight-year-old's well
आठ साल के मासूम की कुएं में मिली लाश

सतना। जिले के रामनगर के बिजौरा गांव में आठ वर्षीय मासूम चंद्रभान पटेल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. 12 मार्च की दोपहर रामनगर थाना क्षेत्र से मासूम रहस्यमयी ठग से लापता हो गया और उसकी लाश घर से दूर एक वीरान कुएं में मिली है. परिजन इस मामले में अपहरण के बाद हत्या बताकर लाश का पोस्टमार्टम तक करने को तैयार नहीं थे और सीआईडी जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस बता रही है कि बच्चे ने भांग का नशा किया था और कुएं में जा गिरा.

आठ साल के मासूम की कुएं में मिली लाश

बता दें बीते साल चित्रकूट से 12 मार्च को दिन दहाड़े 8 वर्षीय जुड़वा भाइयों को अगवा कर लिया गया था और फिर दोनों मासूमों की लाश यमुना नदी में मिली थी. इस बार फिर 12 मार्च की दोपहर से एक आठ वर्षीय मासूम रहस्यमयी ठग से लापता हो गया और उसकी भी लाश घर से दूर एक वीरान कुएं में मिली है. चंद्रभान दूसरी कक्षा का छात्र था, 12 मार्च की दोपहर घर के सामने खेल रहा था और अचानक लापता हो गया.

मृतक चंद्रभान के पिता ने हत्या की अशंका जताई है और मृतक की लाश का पोस्टमार्टम तक कराने को तैयार नहीं था. पिता ने कहा कि उनके बच्चे का हत्यारा गांव का ही है, जिसका पुराना विवाद चल रहा था. इस मामले में पुलिस की अलग ही दलील है, पुलिस ने कहा कि अभी तक प्रारंभिक जांच में मासूम की कुएं में गिरने और पानी में डूबने से मौत के सबूत मिले हैं. साथ ही कहा कि बच्चा भांग के नशे में था और कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई है. हालांकि मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की तप्तीश कर रही है.

सतना। जिले के रामनगर के बिजौरा गांव में आठ वर्षीय मासूम चंद्रभान पटेल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. 12 मार्च की दोपहर रामनगर थाना क्षेत्र से मासूम रहस्यमयी ठग से लापता हो गया और उसकी लाश घर से दूर एक वीरान कुएं में मिली है. परिजन इस मामले में अपहरण के बाद हत्या बताकर लाश का पोस्टमार्टम तक करने को तैयार नहीं थे और सीआईडी जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस बता रही है कि बच्चे ने भांग का नशा किया था और कुएं में जा गिरा.

आठ साल के मासूम की कुएं में मिली लाश

बता दें बीते साल चित्रकूट से 12 मार्च को दिन दहाड़े 8 वर्षीय जुड़वा भाइयों को अगवा कर लिया गया था और फिर दोनों मासूमों की लाश यमुना नदी में मिली थी. इस बार फिर 12 मार्च की दोपहर से एक आठ वर्षीय मासूम रहस्यमयी ठग से लापता हो गया और उसकी भी लाश घर से दूर एक वीरान कुएं में मिली है. चंद्रभान दूसरी कक्षा का छात्र था, 12 मार्च की दोपहर घर के सामने खेल रहा था और अचानक लापता हो गया.

मृतक चंद्रभान के पिता ने हत्या की अशंका जताई है और मृतक की लाश का पोस्टमार्टम तक कराने को तैयार नहीं था. पिता ने कहा कि उनके बच्चे का हत्यारा गांव का ही है, जिसका पुराना विवाद चल रहा था. इस मामले में पुलिस की अलग ही दलील है, पुलिस ने कहा कि अभी तक प्रारंभिक जांच में मासूम की कुएं में गिरने और पानी में डूबने से मौत के सबूत मिले हैं. साथ ही कहा कि बच्चा भांग के नशे में था और कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई है. हालांकि मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की तप्तीश कर रही है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.