सतना। जिले में करीब 50 से ज्यादा व्यापारियों के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. चिटफंड कंपनी ने व्यापारियों के करोड़ों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित व्यापारियों ने एसपी से मिलकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.
व्यापारियों का कहना है कि साधू सीतलानी नामक एक एजेंट ने राजपथ डेवलपर्स कॉलोनाइजर के नाम से हो रही प्लॉटिंग में जमीन दिलाने का झांसा दिया था. शर्त रखी गई कि 6 हजार मासिक किस्त में रकम पूरी अदा करने के बाद उनकी रजिस्ट्री की जाएगी. लेकिन कुछ साल तक किस्तें लेने के बाद कॉलोनाइजर और एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया. जब कुछ महीने गुजरे तो उनके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, 50 से अधिक व्यापारियों ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत एसपी से की है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं और व्यापारियों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि, हर व्यापारी से तीन से चार लाख रुपये प्लॉट के नाम पर वसूले गए हैं.