सतना। देश भर में लगातार कोविड-19 महामारी अपने पैसे पसार रही हैं. आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं. इसके साथ-साथ जिले का भी यही हाल है. स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल होता जा रहा हैं. जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिट एंटीजन टेस्ट (RAT) किट उपलब्ध नहीं है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घंटों करना पड़ता इंतजार
स्वास्थ्य केंद्रों के हाल ऐसे है कि कर्मचारी हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोविड-19 की जांच कराने के लिए पीड़ित मरीज सुबह से जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर लाइन में खड़े हो जाते हैं, लेकिन उनका समय पर टेस्ट नहीं किया जा रहा है.
RT-PCR टेस्ट से भी डिटेक्ट नहीं हो रहा कोरोना वायरस, डॉक्टरों ने कही ये बात
पीड़ित मरीजों की मानें, तो उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य भी खराब रहता है. लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें कई घंटों तक जांच के लिए इंतजार करना पड़ता है.