सतना। चैत्र नवरात्र की शुरुआत बुधवार से हो रही है. लेकिन इस बार मैहर स्थित शारदा माता मंदिर में श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे. कोरोना वायरस के चलते मंदिर बंद रहेगा. सिर्फ पुजारी ही मंदिर में पूजा कर सकेंगे. साथ ही मैहर में 25 मार्च से लगने वाले मेले पर भी पाबंदी लगा दी गई है. जो 31 मार्च तक लागू रहेगी.
मंदिर के प्रधान पुजारी पवन पाण्डेय और प्रशासक सुरेश अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि, श्रद्धालु घर पर ही माता की पूजा करें. मंदिर कोरोना वायरस के चलते बंद किया गया है. बावजूद इसके अगर कोई श्रद्धालु माता के दर्शन करना चाहता है, तो मंदिर की बेवसाइट पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. साथ ऑनलाइन ही माता की आरती भी देखी जा सकती है.