ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर CMO ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

अमरपाटन से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर CMO घनश्याम मचार ने फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए दवाब बनाने और जान से मारने की धमकी देने के साथ- साथ जातिसूचक शब्द का उपयोग करने का आरोप लगाया है. इस मामले में रीवा संभागायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं.

BJP MLA accused
बीजेपी विधायक पर आरोप
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:31 PM IST

सतना। अमरपाटन विधानसभा से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर एक बार फिर सीएमओ ने फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए दवाब बनाने और जान से मारने की धमकी देने समेत जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है. सीएमओ ने अपनी शिकायत रीवा संभाग के कमिश्नर से लिखित में दर्ज कराई है. रीवा संभागायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सतना एसपी को पत्र लिख जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बीजेपी विधायक पर आरोप

अमरपाटन से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल के खिलाफ नगर परिषद में अवैधानिक दखल और विकास कार्यों में बाधा डालने की यह कोई पहली बार शिकायत नहीं हुई है. इसके पहले भी विधायक के खिलाफ CMO और प्रभारी अध्यक्ष ने शिकायत की थी, लेकिन विधायक अपने रुतबे के कारण हमेशा बच जाते हैं. इसके पहले नगर परिषद रामनगर के प्रभारी अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने भी कलेक्टर को लिखित शिकायत में कहा था कि, विधायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं एक बार फिर CMO घनश्याम ने बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद CMO छुट्टी में चले गए है. मामले में सतना एसपी रियाज इकबाल का कहना है कि, उन्हें CMO ने सीधे शिकायत नहीं की है. दूसरे माध्यमों से दोनों पक्षों की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

सतना। अमरपाटन विधानसभा से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर एक बार फिर सीएमओ ने फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए दवाब बनाने और जान से मारने की धमकी देने समेत जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है. सीएमओ ने अपनी शिकायत रीवा संभाग के कमिश्नर से लिखित में दर्ज कराई है. रीवा संभागायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सतना एसपी को पत्र लिख जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बीजेपी विधायक पर आरोप

अमरपाटन से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल के खिलाफ नगर परिषद में अवैधानिक दखल और विकास कार्यों में बाधा डालने की यह कोई पहली बार शिकायत नहीं हुई है. इसके पहले भी विधायक के खिलाफ CMO और प्रभारी अध्यक्ष ने शिकायत की थी, लेकिन विधायक अपने रुतबे के कारण हमेशा बच जाते हैं. इसके पहले नगर परिषद रामनगर के प्रभारी अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने भी कलेक्टर को लिखित शिकायत में कहा था कि, विधायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं एक बार फिर CMO घनश्याम ने बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद CMO छुट्टी में चले गए है. मामले में सतना एसपी रियाज इकबाल का कहना है कि, उन्हें CMO ने सीधे शिकायत नहीं की है. दूसरे माध्यमों से दोनों पक्षों की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.