सतना। रैगांव सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज दिवंगत विधायक जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी ने मोर्चा खोल दिया था. पुष्पराज बागरी ने निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल कर दिया. टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच रुठों को मनाने का जिम्मा खुद सीएम शिवराज ने उठाया. सीएम शिवराज सतना के रैगांव पहुंचे. यहां सीएम ने जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी से बंद कमरे में मुलाकात की है. यहां से सीएम पुष्पराज बागरी को अपने साथ सभास्थल ले गए और मंच पर अपने पास बैठाया.
शिवराज के साथ मंच पर नजर आए पुष्पराज बागरी
निर्दलीय पर्चा भरने वाले पुष्पराज बागरी ने बीजेपी की जनसभा को सीएम के कहने पर संबोधित भी कहा. मंच से पुष्पराज बागरी ने प्रतिमा बागरी को जिताने की अपील भी की. इस दौरान सीएम शिवराज भी पुष्पराज बागरी की तारीफ करते हुए नजर आए. सीएम ने कहा कि "पुष्पराज ने आज दिल जीत लिया है." मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने बीजेपी में बगावत को भी नकार दिया है. सीएम ने कहा कि कोई बगावत नहीं है, हम सब साथ हैं.
पुष्पराज और वंदना ने निर्दलीय के तौर पर भरा पर्चा
सतना के रैगांव सीट से बीजेपी ने प्रतिमा बागरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर टिकट के दावेदारों के रूप में जुगल किशोर बागरी के दोनों बेटे पुष्पराज बागरी और देवराज बागरी टिकट की दावेदारी कर रहे थे. टिकट नहीं मिलने से नाराज पुष्पराज बागरी ने निर्दलीय पर्चा भी दाखिल कर दिया था.
पुष्पराज बागरी ने टिकट नहीं मिलने पर खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. इसके अलावा देवराज बागरी की पत्नी वंदना बागरी ने भी निर्दलीय रूप से पर्चा भर दिया है. हालांकि पुष्पराज बागरी तो सीएम के साथ बीजेपी के मंच पर पहुंच गए. ऐसे में माना जा रहा है कि पुष्पराज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर कसा तंज
बीजेपी में रैगांव में और कांग्रेस में जोबट में खींचतान जारी है. लेकिन दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर तंज करने से बाज नहीं आ रही है. बीजेपी के बागियों पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी साथ है, जबकि बीजेपी में हर सीट पर खींचतान चल रही है. जबकि बीजेपी का कहना है कि उनकी पार्टी से कोई भी बागी होकर चुनाव नहीं लड़ेगा.