ETV Bharat / state

गरीबी बनी गुनाह ! पिज्जा खाने पहुंचे गरीब बच्चों को रेस्टोरेंट से निकाला बाहर - सतना न्यूज

सतना के एक रेस्टोरेंट मालिक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां कुछ युवा गरीब बच्चों को पिज्जा-बर्गर खिलाने रेस्टोरेंट ले गए थे. जहां मालिक ने बच्चों को बाहर निकाल दिया.

children-are-prohibited-from-eating-in-restaurants-in-satna
बच्चों को रेस्टोरेंट से निकाला बाहर
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:24 PM IST

सतना। गरीब पैदा होना कितना बड़ा पाप है, इस बात का अहसास तब होता है, जब कोई व्यक्ति आपकी गरीबी का मजाक उड़ाता है. ऐसा ही एक वाकया सामने आया है सतना में, जहां एक ही जगह पर मौजूद दो लोगों के अलग- अलग नजरिए देखने मिला. जहां एक इंसान ने गरीबी को समझते हुए भूखे-प्यासे बच्चों को खाना खिलाकर इंसानियत दिखानी चाही, तो वहीं दूसरी ओर रेस्टोरेंट के मालिक ने गरीब बच्चों को वहां से बाहर जाने का कहकर अपनी रसूखदारी दिखाई.

बच्चों को रेस्टोरेंट से निकाला बाहर

घटना सतना के चाय सुट्टाबार नाम के रेस्टोरेंट की है, जहां कुछ समाजसेवी युवा गरीब बच्चों को पिज्जा-बर्गर खिलाने रेस्टोरेंट ले गए थे. पैसों का भुगतान करने के बाद बच्चे कुर्सियों पर बैठकर पिज्जा खाने लगे, उसी वक्त रेस्टोरेंट संचालक वहां आ पहुंचा. उसे बच्चों का इस तरह वहां बैठकर खाना नागवार गुजरा.

अमीरों के रेस्टोरेंट में गरीब बच्चों को देखते ही वो आग बबूला हो गया. मालिक ने गरीब बच्चों को यह कहकर रेस्टोरेंट से बाहर निकल दिया, कि गरीबों के लिए नहीं है. इस पर युवाओं की मालिक से बहसबाजी भी हुई. आखिरकार गरीब बच्चों को रेस्टोरेंट के बाहर निकलना ही पड़ा.

रेस्टोरेंट मालिक के दुर्व्यवहार से आहत समाजसेवी युवाओं ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. सिटी कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच पड़ताल की. रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ की. थाना प्रभारी का कहना है कि ये न्याय संगत नहीं है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सतना। गरीब पैदा होना कितना बड़ा पाप है, इस बात का अहसास तब होता है, जब कोई व्यक्ति आपकी गरीबी का मजाक उड़ाता है. ऐसा ही एक वाकया सामने आया है सतना में, जहां एक ही जगह पर मौजूद दो लोगों के अलग- अलग नजरिए देखने मिला. जहां एक इंसान ने गरीबी को समझते हुए भूखे-प्यासे बच्चों को खाना खिलाकर इंसानियत दिखानी चाही, तो वहीं दूसरी ओर रेस्टोरेंट के मालिक ने गरीब बच्चों को वहां से बाहर जाने का कहकर अपनी रसूखदारी दिखाई.

बच्चों को रेस्टोरेंट से निकाला बाहर

घटना सतना के चाय सुट्टाबार नाम के रेस्टोरेंट की है, जहां कुछ समाजसेवी युवा गरीब बच्चों को पिज्जा-बर्गर खिलाने रेस्टोरेंट ले गए थे. पैसों का भुगतान करने के बाद बच्चे कुर्सियों पर बैठकर पिज्जा खाने लगे, उसी वक्त रेस्टोरेंट संचालक वहां आ पहुंचा. उसे बच्चों का इस तरह वहां बैठकर खाना नागवार गुजरा.

अमीरों के रेस्टोरेंट में गरीब बच्चों को देखते ही वो आग बबूला हो गया. मालिक ने गरीब बच्चों को यह कहकर रेस्टोरेंट से बाहर निकल दिया, कि गरीबों के लिए नहीं है. इस पर युवाओं की मालिक से बहसबाजी भी हुई. आखिरकार गरीब बच्चों को रेस्टोरेंट के बाहर निकलना ही पड़ा.

रेस्टोरेंट मालिक के दुर्व्यवहार से आहत समाजसेवी युवाओं ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. सिटी कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच पड़ताल की. रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ की. थाना प्रभारी का कहना है कि ये न्याय संगत नहीं है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:एंकर --
समाज के अंदर गरीब घर में पैदा होने लोगो के लिए एक मुसीबत हैं.जी हां ऐसा ही एक मामला जिसमे गरीब को बेइज्जत होना पड़ा.शहर के एक रेस्टोरेंट में सड़को में भीख मांग रहे आधा दर्जन बच्चे पहुच गए.एक समाजसेवी का दिल पसीजा और बच्चों को रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा खिलाने लेकर गया.मगर रशूक़दार रेस्टोरेंट संचालक ने गरीब बच्चों को रेस्टोरेंट के अंदर कुर्सियों में बैठकर खाने पर ऐतराज जताकर भगा दिया.अब मामला पुलिस के पास पहुंच चुका.पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।

Body:Vo --
सतना शहर में अमीरों के रेस्टोरेंट से गरीबो को बेइज्जत करने का मामला सामने आया है.शहर में चाय सुट्टाबार नाम के रेस्टोरेंट में कुछ समाजसेवी युवा गरीब बच्चो को पिज्जा बर्गर खिलाने रेस्टोरेंट ले गये थे.पैसा का भुगतान करने के बाद पिज्जा मिला मगर जैसे ही बच्चे कुर्सियों में बैठ पिज्जा खाने लगे.तब रेस्टोरेंट संचालक को ये बात नागवार लगी.अमीरों के रेस्टोरेंट में गरीब बच्चो को देखते आगबबूला मालिक ने गरीब बच्चो को यह कहकर रेस्टोरेंट से बाहर निकल दिया कि गरीबो के लिये नही है.इस पर युवाओ और रेस्टोरेंट मालिक से बहसबाजी भी हुई लेकिन आखिरकार गरीब बच्चो को रेस्टोरेंट के बाहर निकलना ही पड़ा.पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है.रेस्टोरेंट मालिक के दुर्व्यवहार से आहत समाजसेवी युवाओ ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.सिटी कोतवाली पुलिस रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच पड़ताल की और रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ की थाना प्रभारी की मॉने तो ये न्याय संगत नही है.जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।


Byte --
जीतेन्द्र सिंह -- शिकायतकर्ता ।
Byte --
संतोष तिवारी -- थाना प्रभारी कोतवाली

Conclusion:Vo --
देश के अंदर समाज मे गरीबी अभिशाप है.गरीब और गरीबो को पैदा करने वाला जिम्मेदार समाज आज गरीबो से नफरत करने लगा है.समाज हमेशा गरीबो की सेवा को धर्म कहता है.सरकार गरीबो की योजना बनाकर अपना कर्तव्य करती है.लेकिन असलियत महज दिखवा साबित होती है.इस मामले में विकृत अमीर समाज की इंसानियत को शर्मसार करने वाली तश्वीरें सामने आई हालाकि अब मामला पुलिस के पास पहुच चुका.देखने वाली बात होगी कि इस मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती हैं ।
Last Updated : Feb 1, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.