सतना। फेसबुक पर एसपी धर्मवीर सिंह के नाम से फर्जी आईडी बनाई गई हैं, जिसके जरिए लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. एसपी ने लोगों से अपने निजी फेसबुक आईडी के माध्यम से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही कार्रवाई करने की बात भी कही है. इससे पहले पूर्व कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार हुए थे.
मैसेज कर पैसे की मांग
वर्तमान में एसपी धर्मवीर सिंह यादव के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया हैं. SP की फर्जी आईडी से लोगों को मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही हैं. एसपी धर्मवीर ने अपने निजी फेसबुक के जरिए लोगों को आगाह किया हैं कि सतर्क रहें.
उन्होंने लिखा कि 'प्रिय मित्रों किसी ने मेरे प्रोफाइल विवरण का उपयोग करके एक नकली आईडी बनाई है. कृपया किसी भी अनुरोध का मनोरंजन न करें. मैंने पहले ही इस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी असुविधा के लिए खेद है.'