सतना। जिला प्रशासन ने बीते दिन विभागीय बैठक लेकर जिले से माफिया राज ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें जिला प्रशासन और निगम दस्ते की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की शुरुआत बस स्टैंड परिसर से की. जहां बस ऑनर्स एसोसिएशन का दफ्तर ही अतिक्रमण में था. जिस पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम अध्यक्ष अनिल जैसवाल और सिटी मजिस्ट्रेट की बीजेपी नेता जमकर बहस हो गई.
बीजेपी नेता ने महिला सिटी मजिस्ट्रेट से बत्तमीजी भी की. वहीं मामला जैसे तैसे निपट गया और सिटी मजिस्ट्रेट ने निगम दस्ते के सहयोग से अवैध रूप से काबिज बस ऑनर्स के दफ्तर को सील किया, जिसे देर शाम गिरा दिया गया.
संयुक्त दस्ते की इस कार्रवाई से जहां शहर भर के बेजा अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. वहीं अब बस ऑनर्स एसोसिएशन ने कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है.