सतना। मध्य प्रदेश में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं.आखिरी में सतना जिले के साथ विधानसभा सीटों में से बची हुई तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक नागेंद्र सिंह, अमरपाटन विधानसभा पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल एवं आरक्षित सीट रैगांव विधानसभा पूर्व प्रत्याशी प्रतिमा बागड़ी को एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है.
क्या बोले घोषित उम्मीदवार: नागौद विधानसभा सीट से एक बार फिर से पार्टी के की तरफ से जताए गए भरोसे पर निवर्तमान विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं पार्टी के शीर्ष नेत़त्व को बधाई देता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है. मुझे एक बार फिर क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका दिया है. इसके पहले नागेंद्र सिंह ने अपना बयान जारी कर चुनाव न लड़ने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था की उम्र को देखते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था. पार्टी के निर्णय से मुझे एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया, क्षेत्र की जनता के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, रही बात कांग्रेस की तो उनका अपना निजी पारिवारिक मामला है. उसे पर मैं कुछ भी नहीं कहूंगा, और इस बार हम पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें... |
आपको बता दें कि अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र रामखेलावन पटेल बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री है. इसके अलावा रैगांव विधानसभा क्षेत्र की उपचुनाव हारने वाली पूर्व प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार बनाया है. इसके पहले बीजेपी ने 4 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, तो वही अब 3 अन्य विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
सतना के सातों सीटों पर रामपुर बघेलान में निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह, अमरपाटन विधानसभा से पूर्व मंत्री एवं निवर्तमान विधायक रामखेलावन पटेल, तो वहीं नागौद विधानसभा से बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री एवं निवर्तमान विधायक नागेंद्र सिंह, और सतना विधानसभा से जिले के चार बार के सांसद गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाया. साथ ही मैहर में श्रीकांत चतुर्वेदी, रैगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार बनाया है.