सतना। सतना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी को हराया है. गणेश सिंह 2014 में भी इस सीट से चुनाव जीते थे.
गणेश सिंह ने इस बार अपनी जीत का अंतर भी बड़ाया है. पिछली बार उन्होंने कांग्रेस के अजय सिंह को हराया था. जबकि इस बार राजाराम त्रिपाठी को हराया है. जीत के बाद गणेश सिंह ने कहा कि जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर चुकी है. यही वजह है यहां बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.
गणेश सिंह शुरुआत से ही इस सतना लोकसभा सीट पर बढ़त बनाकर चल रहे थे. जो उन्होंने अपनी जीत में तब्दील कर दी है. गणेश सिंह लगातार इस सीट से चौथा चुनाव जीते हैं.