सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती वार्ड क्रमांक-15 में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव बंद कमरे में मिला. शव किराए के घर में मिला. मकान से कई दिनों से बदबू आ रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर को खुलवाया, तो वह दंग रह गई. (dead body found in satna)
शव के पास मिलीं नशीली दवाएं और शराब की बोतलें
पुलिस ने कमरे में देखा कि एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है, जिससे दुर्गंध आने लगी थी. शव के आसपास शराब की बोतलें और नशीली दवाएं के पैकेट और डिब्बियां बरामद हुई हैं. यह बंद मकान रन्नू गुप्ता का है. बताया जा रहा है कि यह शव कई दिन पुराना है, जिसके चलते शव से दुर्गंध आने लगी है. (satna police investigation)
Murder in Betul: पांच दिन बाद कुएं में पड़ा मिला युवक का शव, पहले हत्या फिर जलायी बॉडी
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया. यह किराए का मकान गौरव सिंह सिसोदिया महुआ बस्ती बिरला निवासी नामक युवक ने बीते माह रन्नू गुप्ता से किराए पर लिया था. उस कमरे में अब अज्ञात युवती का शव मिला. युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक युवती की शिनाख्त में लगी है. पुलिस मकान को किराए पर लाने वाले युवक गौरव सिंह की तलाश कर रही है.