सतना। सतना में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 22 हो गई है. जिसमें 19 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं एक मरीज का रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अब सतना जिले में कोई भी पॉजिटिव केस एक्टिव नहीं है, जिला कोरोना मुक्त हो चुका है. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से खास बातचीत की.
जिला प्रशासन सजगता के साथ कोरोना से लड़ने के लिए तैयार था. जिसके लिए प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई थी. लगातार लोगों की स्कैनिंग और सैंपल लेकर भेजे जा रहे थे. जहां प्रशासन की कोशिशें पूरी तरह सफल रही. शुक्रवार को आखिरी मरीज डिस्चार्ज हुआ. जिसका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फूल माला से स्वागत कर उसे घर रवाना किया.
सतना हुआ कोरोना मुक्त, आखिरी मरीज डिस्चार्ज
ईटीवी भारत ने जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि 18 मार्च से स्वास्थ्य विभाग निरंतर इस कार्य में लगा हुआ है. और सभी के अथक प्रयास से आज सतना जिले को एक बड़ी सफलता मिली है और इस जंग को हम सभी ने जीत ली है.
पहला मरीज जिले के अंदर 3 मई को आया था, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित था. जिसकी इलाज के दौरान रीवा मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती गई, जिन्हें समय पर उपचार कराया गया और आज आखिरी मरीज को उसके परिवार सहित डिस्चार्ज कर दिया गया है.
आखिरी मरीज के परिवार को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन परिवार की भी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. यह जिले के लिए एक सुखद खबर है और आगे भी हमारा प्रयास रहेगा की लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए निरंतर हमारे स्वास्थ्य कर्मी पूरी तन्मयता से लगे रहेंगे. साथ ही लोगों से अपील है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क के साथ ही सेनिटाइजर का उपयोग करें. ताकि इस महामारी से बचा जा सके.