सतना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एफएसटी की सयुंक्त टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस ने एक यात्री को 4 लाख रुपए के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया है. युवक पैसे को अपने कपड़ों में छिपाकर ले जा रहा था.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय ने बताया कि युवक के पास चेकिंग के दौरान उसके कपड़ों में 4 लाख रुपए बरामद किए गए और जब युवक से इसके दस्तावेज मांगे गए, तो वो कोई दस्तावेज नहीं दे सका. फिलहाल नकद को जब्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय के ट्रेजरी के पास जमा करा दिया गया है.