सागर। कोरोना वायरस से बचने के लिए फिलहाल घर पर ही रहने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इसलिए दुकानों पर भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोले बनाए गए हैं, ताकि लोग एक-दूसरे से दूर खड़े हो सकें. लेकिन इस तरकीब की धज्जियां भी सागर में उड़ती दिखी.
ये भी पढ़ें- शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान, दूल्हा-दुल्हन ने लगाया मास्क
मामला है शहर के नेहरू नगर इलाके का जहां राशन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम मजाक उड़ाया गया. बता दें, खुरई विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर में लोग राशन लेने पहुंचे. यहां चिलचिलाती धूप में लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया गया, जिससे बचने के लिए दुकान के पास गोलों पर लोगों ने अपने थैले-बोरी रख दिए और खुद जाकर छांव में झुंड बनाकर बैठ गए.
जानें ये भी- शहर से दो किमी दूर लगाई गई थोक सब्जी मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन
अब सवाल ये उठता है कि जब इन दिनों भीषण गर्मी में लोगों की मजबूरी है राशन दुकानों पर जाना, तो क्या खाद्य विभाग इनके लिए छाया की व्यवस्था नहीं कर सकता.