सागर। सागर कलेक्टर के शाहगढ़ दौरे के मद्देनजर बंडा एसडीएम शशि मिश्रा मंगलवार को शाहगढ़ के लिए अपने वाहन से रवाना हुई थीं. रास्ते में छानबीला में रुरावन गांव के पास छतरपुर तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने क्रॉसिंग के दौरान एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. बारिश के दिनों में कोई भी वाहन चालक क्रॉसिंग के दौरान अपनी गाड़ी को साइड में उतारना पसंद नहीं करता है. यही वजह है कि तेज रफ्तार गाड़ियां क्रासिंग के दौरान हादसे की शिकार हो रही हैं. इस एक्सीडेंट की वजह भी यही माना जा रहा है.
क्रॉसिंग के दौरान हुए इस हादसे में गाड़ी के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक दिलीप रजक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और कुछ ही देर में हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायल चालक के साथ एसडीएम को बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई.