सागर। परिवहन नियमों की अनदेखी किस कदर की जा रही है, इसकी बानगी कहीं और नहीं बल्कि खुद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृहक्षेत्र में देखने को मिली. जहां नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अपने अमले के साथ परिवहन कार्यालय के नजदीक बनी, एक स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए वाहनों की जांच के लिए औचक चेकिंग अभियान चलाया. यहां जो तस्वीर सामने निकल कर आई उसे देखकर खुद परिवहन अधिकारी हक्के बक्के रह गए. कई वाहनों में जगह ना होने के बाद भी बच्चों को जानवरों की तरह भरा गया था.
जिसके बाद परिवहन विभाग के अमले ने संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही नियमों के अनुरूप वाहन चलाए जाने की सख्त हिदायत भी दी. वहीं करीब आधा दर्जन वाहनों को तय नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई भी की. इस चेकिंग अभियान के दौरान कई अन्य खामियां भी नजर आई. जिनको दुरुस्त करने के दिशा निर्देश भी वाहन चालकों को दिए गए.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मुताबिक परिवहन नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभाग समय-समय पर औचक जांच करता है. नियम अनुसार ही व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे इसके प्रयास किए जाते हैं. फिर भी यदि कोई वाहन चालक बार-बार नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.