ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री के गृह जिले में यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, बच्चों की जान खतरे में डालकर वाहनों में भर रहे बच्चे - परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर में यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहनों में बच्चों को भरकर ले जा जा रहा है. औचक चेकिंग अभियान के दौरान नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ परिवहन अमले ने कार्रवाई की.

यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 2:52 AM IST

सागर। परिवहन नियमों की अनदेखी किस कदर की जा रही है, इसकी बानगी कहीं और नहीं बल्कि खुद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृहक्षेत्र में देखने को मिली. जहां नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है.

यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अपने अमले के साथ परिवहन कार्यालय के नजदीक बनी, एक स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए वाहनों की जांच के लिए औचक चेकिंग अभियान चलाया. यहां जो तस्वीर सामने निकल कर आई उसे देखकर खुद परिवहन अधिकारी हक्के बक्के रह गए. कई वाहनों में जगह ना होने के बाद भी बच्चों को जानवरों की तरह भरा गया था.

जिसके बाद परिवहन विभाग के अमले ने संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही नियमों के अनुरूप वाहन चलाए जाने की सख्त हिदायत भी दी. वहीं करीब आधा दर्जन वाहनों को तय नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई भी की. इस चेकिंग अभियान के दौरान कई अन्य खामियां भी नजर आई. जिनको दुरुस्त करने के दिशा निर्देश भी वाहन चालकों को दिए गए.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मुताबिक परिवहन नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभाग समय-समय पर औचक जांच करता है. नियम अनुसार ही व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे इसके प्रयास किए जाते हैं. फिर भी यदि कोई वाहन चालक बार-बार नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सागर। परिवहन नियमों की अनदेखी किस कदर की जा रही है, इसकी बानगी कहीं और नहीं बल्कि खुद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृहक्षेत्र में देखने को मिली. जहां नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है.

यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अपने अमले के साथ परिवहन कार्यालय के नजदीक बनी, एक स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए वाहनों की जांच के लिए औचक चेकिंग अभियान चलाया. यहां जो तस्वीर सामने निकल कर आई उसे देखकर खुद परिवहन अधिकारी हक्के बक्के रह गए. कई वाहनों में जगह ना होने के बाद भी बच्चों को जानवरों की तरह भरा गया था.

जिसके बाद परिवहन विभाग के अमले ने संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही नियमों के अनुरूप वाहन चलाए जाने की सख्त हिदायत भी दी. वहीं करीब आधा दर्जन वाहनों को तय नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई भी की. इस चेकिंग अभियान के दौरान कई अन्य खामियां भी नजर आई. जिनको दुरुस्त करने के दिशा निर्देश भी वाहन चालकों को दिए गए.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मुताबिक परिवहन नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभाग समय-समय पर औचक जांच करता है. नियम अनुसार ही व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे इसके प्रयास किए जाते हैं. फिर भी यदि कोई वाहन चालक बार-बार नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सागर। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह क्षेत्र में ही किस कदर परिवहन नियमों की अनदेखी कर स्कूली बच्चो की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है वह इन तस्वीरों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है जहां स्कूल परिवहन सेवा के तहत चल रहे वाहनों में वाहन संचालकों द्वारा परिवहन नियमों की खुलकर अनदेखी की जा रही है
Body:ऑटो रिक्शा स्कूल मिनी बस एवं मारुति वैन मैं निर्धारित सेटिंग क्षमता को दरकिनार कर वाहन चालक ओवरलोडेड संख्या मे सवारी बैठा वाहन चला बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
,कुछ ऐसी ही तस्वीरें उस वक्त उजागर हुई जब क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अपने अमले के साथ परिवहन कार्यालय के नजदीक बनी एक स्कूल मैं बच्चों को लाने ले जाने में लगे वाहनों की जांच के लिए औचक चेकिंग अभियान चलाया जहां जो तस्वीर उनके सामने निकल कर आई उसे देख कर खुद परिवहन अधिकारी हक्के बक्के रह गए कई वाहनों में तो ठूस ठूस कर जानवरों की तरह बच्चों को वाहन संचालक भरे मिले‌ जिस पर परिवहन विभाग के अमले ने संबंधित वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए नियम विरुद्ध तरीके से वाहन सेवा संचालित किए पाए जाने पर नियमों के अनुरूप वाहन चलाए जाने की सख्त हिदायत दी तो वही तकरीबन आधा दर्जन वाहनों को तय नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही भी की इस चेकिंग अभियान के दौरान कई अन्य खामियां भी नजर आई जिनको दुरुस्त करने के दिशा निर्देश भी वाहन चालकों को दिए गए बस स्कूल बस में सवार स्कूली बच्चे के मुताबिक उन्हें भी ओवरलोडिंग के चलते खासी परेशानी उठानी पड़ती है साथ ही दुर्घटना का भी भय बना रहता है जहां बस चालक उसकी लापरवाही उजागर ना हो इसके तहत चेकिंग की जानकारी लगने पर उन्हें बीच में ही उतार मामले से बचने का प्रयास करता है बच्चों के मुताबिक इस तरह की रूटीन चेकिंग होनी चाहिए जिससे इस कठिनाई के कारण होने वाली परेशानी से उन्हे निजात मिल सके तो वहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मुताबिक परिवहन नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभाग समय-समय पर औचक जांच करता है और नियम अनुसार ही व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे इसके प्रयास किए जाते हैं फिर भी यदि कोई वाहन चालक बार-बार नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-आर के शर्मा आरटीओ सागरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.