ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह पर एफआईआर किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास: सुरेंद्र चौधरी - सुरेंद्र चौधरी

शिवराज सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है. जिसे कांग्रेस ने बुधनी के किसानों की आवाज दबाने का प्रयास बताते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह पर बिना किसी जांच के मामला दर्ज किया गया है.

Congress attack on Shivraj government
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी का शिवराज सरकार पर हमला
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 12:00 AM IST

सागर। शिवराज सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी किसानों को न्याय दिलाने की उठी आवाज को दबाने का प्रयास बताया है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीेएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के आदिवासी किसानों के साथ हुई ठगी के मामले को उजागर करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की आवाज उठाई थी. जिससे बौखला कर शिवराज सरकार ने बिना किसी जांच के ही दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई है, जो सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई को उजागर करता है.

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह पर प्रकरण दर्ज कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ने दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज कराए हैं और उन्हें मुंह की खाना पड़ी. चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शिवराज सिंह में थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो बुधनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी किसानों को न्याय दिलाने की कार्रवाई करें. कांग्रेस पार्टी ऐसे झूठे प्रकरणों और दमनकारी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है और तब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक की पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता.

सागर। शिवराज सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी किसानों को न्याय दिलाने की उठी आवाज को दबाने का प्रयास बताया है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीेएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के आदिवासी किसानों के साथ हुई ठगी के मामले को उजागर करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की आवाज उठाई थी. जिससे बौखला कर शिवराज सरकार ने बिना किसी जांच के ही दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई है, जो सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई को उजागर करता है.

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह पर प्रकरण दर्ज कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ने दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज कराए हैं और उन्हें मुंह की खाना पड़ी. चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शिवराज सिंह में थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो बुधनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी किसानों को न्याय दिलाने की कार्रवाई करें. कांग्रेस पार्टी ऐसे झूठे प्रकरणों और दमनकारी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है और तब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक की पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता.

Last Updated : Jun 16, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.