ETV Bharat / state

Sports Sagar MP : हॉकी के लिए नीदरलैंड से आया एस्ट्रोटर्फ, एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक - हॉकी के लिए नीदरलैंड से आया एस्ट्रोटर्फ

सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर रहा है. सागर ने हॉकी, रणजी क्रिकेट, एथलेटिक्स सहित ताइक्वांडो जैसे अन्य आधुनिक खेलों के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं. सागर स्मार्ट सिटी इस परम्परा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से सागर को अग्रणी खेल सिटी के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रही है.आगामी खेल दिवस 29 अगस्त 2022 को विशेष उल्लास के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. (Astroturf from Netherlands for hockey) (Synthetic track for athletics)

Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:10 PM IST

सागर। इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत खेल परिसर में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैदान में बिछाने के लिए हॉकी टर्फ मटेरियल नीदरलैंड से सागर पहुंच गया है. यहां 6000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल का हॉकी टर्फ मैदान तैयार किया जा रहा है. बारिश समाप्त होने पर इस हॉकी टर्फ को बिछाने का कार्य किया जाएग.

खेल परिसर में खर्च होंगे 10 करोड़ : 10 करोड़ से अधिक लागत से खेल परिसर मैदान में खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. खेल परिसर में बन रहे हॉकी टर्फ मैदान, 400 मीटर सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, मल्टीपल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, लॉन्ग जंप ट्रैक आदि से प्रशिक्षण लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सागर से भी निकलेंगे.

Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर
Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर

क्रिकेट ग्राउंड, बॉलिंग मशीन रूम और शूटिंग रेंज : सिटी स्टेडियम में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड, इंडोर गेम्स एवं अन्य सुविधाओं के लिए बनी बिल्डिंग में बनाए जा रहे कैफेटेरिया, बॉलिंग मशीन रूम, मल्टीपल यूज वाले तीन बैडमिंटन कोर्ट, जूडो, मार्शल आर्ट्स रूम, 10 मीटर शूटिंग रेंज, सिटिंग एरिया, मीडिया टेलीकास्ट रूम सहित टॉयलेट्स एवं स्टीम बाथ आदि सुविधाओं को पाकर खिलाडियों की प्रतिभा निखरेगी. इन सुविधाओं के मिलने से सागर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के खिलाडियों के खेल में निपुणता आएगी और ओलम्पिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में सागर के खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा. इन सभी परियोजनाओं के पूरे होने के बाद सागर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के साथ ही शहर में स्पोर्टस ईको सिस्टम का निर्माण होगा.

Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर
Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर

शहर के हर वार्ड में पार्क एंड प्ले एरिया : बच्चों में बचपन से ही ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के उन्नत खेलों के प्रति रुचि विकसित करने के लिए उनके घरों के पास ही विभिन्न वार्डों में 48 पार्क एंड प्ले एरिया तैयार किए जा रहे हैं. जिनमें स्थान की उपलब्धता अनुसार बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि के मैदानों का निर्माण किया जा रहा है. वे बचपन में ही इन सुविधाओं के कारण खेलों से जुड़ेंगे और बड़े होने पर खेल परिसर और सिटी स्टेडियम में उत्कृष्टता के साथ प्रैक्टिस कर सकेंगे. राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं सहित सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर में निर्माण किया जा रहा है. (Astroturf from Netherlands for hockey) (Synthetic track for athletics)

सागर। इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत खेल परिसर में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैदान में बिछाने के लिए हॉकी टर्फ मटेरियल नीदरलैंड से सागर पहुंच गया है. यहां 6000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल का हॉकी टर्फ मैदान तैयार किया जा रहा है. बारिश समाप्त होने पर इस हॉकी टर्फ को बिछाने का कार्य किया जाएग.

खेल परिसर में खर्च होंगे 10 करोड़ : 10 करोड़ से अधिक लागत से खेल परिसर मैदान में खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. खेल परिसर में बन रहे हॉकी टर्फ मैदान, 400 मीटर सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, मल्टीपल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, लॉन्ग जंप ट्रैक आदि से प्रशिक्षण लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सागर से भी निकलेंगे.

Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर
Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर

क्रिकेट ग्राउंड, बॉलिंग मशीन रूम और शूटिंग रेंज : सिटी स्टेडियम में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड, इंडोर गेम्स एवं अन्य सुविधाओं के लिए बनी बिल्डिंग में बनाए जा रहे कैफेटेरिया, बॉलिंग मशीन रूम, मल्टीपल यूज वाले तीन बैडमिंटन कोर्ट, जूडो, मार्शल आर्ट्स रूम, 10 मीटर शूटिंग रेंज, सिटिंग एरिया, मीडिया टेलीकास्ट रूम सहित टॉयलेट्स एवं स्टीम बाथ आदि सुविधाओं को पाकर खिलाडियों की प्रतिभा निखरेगी. इन सुविधाओं के मिलने से सागर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के खिलाडियों के खेल में निपुणता आएगी और ओलम्पिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में सागर के खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा. इन सभी परियोजनाओं के पूरे होने के बाद सागर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के साथ ही शहर में स्पोर्टस ईको सिस्टम का निर्माण होगा.

Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर
Astroturf from Netherlands for hockey
सागर खेल उपलब्धियों के मामले में अग्रणी शहर

शहर के हर वार्ड में पार्क एंड प्ले एरिया : बच्चों में बचपन से ही ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के उन्नत खेलों के प्रति रुचि विकसित करने के लिए उनके घरों के पास ही विभिन्न वार्डों में 48 पार्क एंड प्ले एरिया तैयार किए जा रहे हैं. जिनमें स्थान की उपलब्धता अनुसार बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि के मैदानों का निर्माण किया जा रहा है. वे बचपन में ही इन सुविधाओं के कारण खेलों से जुड़ेंगे और बड़े होने पर खेल परिसर और सिटी स्टेडियम में उत्कृष्टता के साथ प्रैक्टिस कर सकेंगे. राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं सहित सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर में निर्माण किया जा रहा है. (Astroturf from Netherlands for hockey) (Synthetic track for athletics)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.