सागर। भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके कपडे, जूते और यहां तक के उनके बीयर्ड लुक की जमकर चर्चा हुई. उनके समर्थक जहां उनके लुक की तारीफ करते थे, तो उनके विरोधी उनके बीयर्ड लुक की तुलना देश और दुनिया के ऐसे नेताओं से करते हैं, जो विख्यात नहीं कुख्यात रहे हैं. दूसरी तरफ बुंदेलखंड का एक युवा राहुल गांधी के बीयर्ड लुक के कारण सुर्खियां बटोर रहा है, क्योकिं बीयर्ड लुक में ये युवा बिल्कुल राहुल गांधी की तरह दिखता है. खास बात ये है कि युवक भी कांग्रेस का कार्यकर्ता है और कांग्रेस के हर बड़े कार्यक्रम में शिरकत करता है, जहां उसके साथ सैल्फी लेने के लिए भीड़ लग जाती है.
कौन है राहुल गांधी का हमशक्ल: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के लुक वाले युवा की बात करें तो युवक सागर जिले का रहने वाला राकेश कुशवाहा है. हालांकि फिलहाल भोपाल में निवास करता है, लेकिन इन दिनों चुनावी राजनीति में बुंदेलखंड में सक्रियता ज्यादा है. राकेश की खासियत ये है कि बीयर्ड लुक में ये बिल्कुल राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा वाले लुक की तरह दिखते हैं, पहली बार जो भी राकेश कुशवाहा को देखता है तो राहुल गांधी समझकर खिंचा चला जाता है और फोटो और सैल्फी के लिए जिद करने लगता है. कांग्रेस के किसी भी बड़े कार्यक्रम में अगर राकेश कुशवाहा पहुंच जाते हैं, तो उनके चारों तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ लग जाती है.
Also Read: |
राहुल गांधी का देश भर में जबर्दस्त क्रेज: वैसे तो राकेश कुशवाहा राहुल गांधी की तरह कुछ शर्मीले स्वभाव के हैं और मीडिया देखते ही बचने लगते हैं, लेकिन राकेश कुशवाहा का कहना है कि "मैं राहुल गांधी का बहुत शुक्रगुजार हूं, क्योकिं उनके लुक की वजह से मुझे हर जगह देश भर में जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है. मैं जहां भी जाता हूं, लोग राहुल गांधी समझकर मेरे पास आते हैं. राहुल गांधी का पूरा देश में जबर्दश्त क्रेज है." इसी के साथ जब राकेश कुशवाहा से मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि "कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है."