ETV Bharat / state

सड़कों पर दिव्यांग बच्चों के साथ चाट और आइसक्रीम पार्टी करते दिखे केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री, देखें VIDEO - Madhya Pradesh News In Hindi

सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने दिव्यांग बच्चों के साथ चाट व आइसक्रीम की पार्टी की है. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ एक घंटा व्यतीत किया.

Sagar News
वीरेंद्र खटीक ने दिव्यांग बच्चों के साथ चाट व आइसक्रीम की पार्टी
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 2:09 PM IST

वीरेंद्र खटीक ने दिव्यांग बच्चों के साथ चाट व आइसक्रीम की पार्टी

सागर। बुंदेलखंड के टीकमगढ़ से सांसद और मोदी सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में मंत्री ने एक बार फिर से शालीनता का परिचय दिया है. दरअसल डॉ वीरेंद्र खटीक अपने संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ के दौरे के दौरान गांधी चौक पर पहुंचे और बगैर सुरक्षा के तामझाम के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दिव्यांग बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए.

डॉ वीरेंद्र खटीक ने एक घंटे तक बच्चों के साथ की मस्तीः बता दें कि डॉ वीरेंद्र खटीक ने सभी बच्चों को आलू टिक्की, गोलगप्पे और आइसक्रीम की पार्टी दी गई. तकरीबन एक घंटे तक बच्चों के साथ मस्ती की और दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान बच्चे बेहद खुश नजर आए और पार्टी के दौरान मंत्री ने बच्चों को हेलमेट पहनाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाया, भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक अपने अनोखे अंदाज में जनता और बच्चों के बीच हमेशा देखे जाते हैं.

वीरेंद्र खटीक से जुड़ी खबरें...

दिव्यांग लोगों में छुपी होती कई प्रतिभाएंः इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि "इस तरह से दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताने के पीछे हमारी सोच ये है कि हम इनका सम्मान और मनोबल बढ़ाए और इनके अनुभव और परेशानियों को साझा करें, क्योंकि दिव्यांग लोगों में कई प्रतिभाएं भी छुपी होती हैं. इसके अलावा हम सामान्य लोग इनकी परेशानियों को नहीं समझ पाते हैं. कई बार इस तरह मेलजोल बढ़ा कर उनकी परेशानियों को समझा जा सकता है. आगामी सामाजिक न्याय पखवाड़े के दौरान सभी जिलों में दिव्यांग बच्चों को घूमने और पार्टी देने के आयोजन किए जायेंगे, जिससे उनका सम्मान और हौसला बढ़ाया जा सके."

वीरेंद्र खटीक ने दिव्यांग बच्चों के साथ चाट व आइसक्रीम की पार्टी

सागर। बुंदेलखंड के टीकमगढ़ से सांसद और मोदी सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में मंत्री ने एक बार फिर से शालीनता का परिचय दिया है. दरअसल डॉ वीरेंद्र खटीक अपने संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ के दौरे के दौरान गांधी चौक पर पहुंचे और बगैर सुरक्षा के तामझाम के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दिव्यांग बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए.

डॉ वीरेंद्र खटीक ने एक घंटे तक बच्चों के साथ की मस्तीः बता दें कि डॉ वीरेंद्र खटीक ने सभी बच्चों को आलू टिक्की, गोलगप्पे और आइसक्रीम की पार्टी दी गई. तकरीबन एक घंटे तक बच्चों के साथ मस्ती की और दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान बच्चे बेहद खुश नजर आए और पार्टी के दौरान मंत्री ने बच्चों को हेलमेट पहनाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाया, भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक अपने अनोखे अंदाज में जनता और बच्चों के बीच हमेशा देखे जाते हैं.

वीरेंद्र खटीक से जुड़ी खबरें...

दिव्यांग लोगों में छुपी होती कई प्रतिभाएंः इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि "इस तरह से दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताने के पीछे हमारी सोच ये है कि हम इनका सम्मान और मनोबल बढ़ाए और इनके अनुभव और परेशानियों को साझा करें, क्योंकि दिव्यांग लोगों में कई प्रतिभाएं भी छुपी होती हैं. इसके अलावा हम सामान्य लोग इनकी परेशानियों को नहीं समझ पाते हैं. कई बार इस तरह मेलजोल बढ़ा कर उनकी परेशानियों को समझा जा सकता है. आगामी सामाजिक न्याय पखवाड़े के दौरान सभी जिलों में दिव्यांग बच्चों को घूमने और पार्टी देने के आयोजन किए जायेंगे, जिससे उनका सम्मान और हौसला बढ़ाया जा सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.