सागर। जिले के बंडा थाना के जगत खेड़ा गांव में एक कुएं में स्थानीय ग्रामीण की लाश मिलने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में हुए झंडावंदन में तिरंगे का अपमान हुआ था, और सूर्यास्त के बाद भी तिरंगा लहराता रहा. जिसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन में की थी. ग्राम पंचायत के सरपंच, एसडीएम कार्यालय द्वारा लगातार शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन शिकायत वापस नहीं लिए जाने पर शिकायतकर्ता के पिता की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मृतक के बेटे के आरोपों के आधार पर जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला ?
सागर जिले के बंडा थाना की बरा चौकी के ग्राम जेजटखेरा में स्थानीय ग्रामीण मानसिंह लोधी की लाश कुएं मे मिली है. कुंए में लाश मिलनेे की खबर फैलतेे ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. इस मामलेे में मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पंचायत में तिरंगे झंडे का अपमान हुआ था और सूर्यास्त के बाद भी झंडा लहराता रहा. इसकी शिकायत मृतक के बेटे ने सीएम हेल्पलाइन में की थी. सरपंच के राष्ट्रध्वज के अपमान की शिकायत करने पर सरपंच पति द्वारा पहले मृतक के बेटे को शिकायत वापिस नहीं लेने के लिए धमकाया गया. लेकिन इसके बाद भी उसने शिकायत वापिस नहीं ली. वहीं रविवार रात को शिकायतकर्ता के पिता की कुएं मे लाश मिली.
मृतक के परिजन के सरपंच परिवार पर आरोप
लाश मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जहां मृतक के शव को कुएं से निकालकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा गया. फिलहाल मृतक की मौत कुएं मे डूबने से हुई या फिर साजिश है, इसके बारे में पुलिस तफ्तीश कर जानकारी जुटा रही है. मृतक के परिजनों के खुलकर सरपंच पति और उनके परिजनों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के आरोप लगाने के बाद मामला गरमाया हुआ है. जिसके बाद मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
Jabalpur Crime: पेंशनधारी बुजुर्ग महिलाओं को ऐसे ठगता था गिरोह, जानकर रह जाएंगे हैरान
एसडीएम कार्यालय भी आरोपों के घेरे में
इस मामले में बंडा एसडीएम कार्यालय भी आरोपों के घेरे में है. मृतक के बेटे हुकम सिंह लोधी का आरोप है, कि मेरे द्वारा की गई तिरंगे के अपमान की शिकायत वापस लेने के लिए एसडीएम कार्यालय से भी लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
मृतक मान सिंह पिता बाबू सिंह लोधी की कुएं में लाश मिली है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और गंभीर आरोप लगाए हैं. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड बुलवाया गया है. मृतक के परिजनों के जो आरोप है, वह जांच में शामिल किए गए हैं. पूरी जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.
-मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी, बंडा