सागर। जिले के रहली पुलिस थाना के कांसल पिपरिया गांव में कुत्ता भौंकने पर पड़ोसियों में इतना बड़ा विवाद हो गया कि एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए. जिनमें पांच लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. मंगलवार शाम को हुए विवाद के बाद पुलिस ने 10 लोगों पर बलवा और मारपीट का मामला दर्ज किया है. विवाद की वजह सिर्फ इतनी बताई जा रही है कि पालतू कुत्ता पड़ोसी को भौंकने लगा तो वह अपने परिजनों को ले आया और कुत्ते के मालिक के परिवार पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया.
ऐसे बढ़ा विवाद : रहली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5 बजे नारायण पटेल का पालतू कुत्ता घर के बाहर था. तभी पड़ोस में रहने वाले रामजी लोधी घर के सामने से गुजरे तो नारायण पटेल का पालतू कुत्ता देखकर भौंकने लगा. कुत्ते के भौंकने पर रामजी लोधी गालियां बकने लगा. नारायण पटेल ने रामजी लोधी को गाली देने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी बात से खफा रामजी लोधी घर गया और परिवार के करीब 10 सदस्यों के साथ कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड लेकर आ गये और नारायण पटेल और उनके परिजनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
10 लोगों के खिलाफ केस : इस हमले में नारायण पटेल सहित उनके परिवार के 8 सदस्य घायल हो गए. इस हमले में जिसमें से बुजुर्ग महिला बेटीबाई सहित राकेश, नीतेश, राजकुमार और अशोक को गंभीर चोटों के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची. तब तक हमलावर भाग चुके थे. रहली थाने के टीआई मनीष त्रिपाठी के अनुसार इस मारपीट की घटना में नारायण पटेल और उनके परिवार के नीतेश पटेल, अशोक पटेल, राकेश उर्फ कलू पटेल, राजकुमार पटेल, मस्तराम पटेल, बेटीबाई पटेल, और मुरलीधर घायल हो गए. घायलों की रिपोर्ट पर रहली थाना में रामजी लोधी, हजारी लोधी, राजू लोधी, परसराम लोधी, गोविंद लोधी, बलवंत लोधी, चितर लोधी, जित्तू उर्फ जितेन्द्र लोधी, हेमराज लोधी और डेलन लड़िया पर बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.