सागर। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को 58 साल की शिक्षिका लंबे समय से बीमारी से परेशान चली आ रही थी, इससे तंग आकर शिक्षिका ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. शिक्षिका ने आत्मघाती कदम तब उठाया, जब घर पर कोई नहीं था. किराएदारों ने इसकी सूचना परिजन को दी, घर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में शिक्षिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें महिला का शिक्षक पति ट्रेनिंग के लिए सागर गए हुए थे.
पुलिस को मिला सुसाइड नोटः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दमोह रोड में एक शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस को जांच के दौरान मृतका के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में शिक्षिका ने बीमारी से परेशान हो कर आत्महत्या करने की बात कही है. इस मामले में शिक्षिका के परिजन और किराएदारों ने पुलिस को बताया कि "शिक्षिका कई दिनों से बीमार थी. सागर, जबलपुर और नागपुर इलाज कराने के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसको लेकर काफी परेशान रहती थी. अक्सर बातचीत में कहा करती थी कि बीमारी से अच्छा तो मौत हो जाएं. वहीं महिला के पति ट्रैनिंग के लिए सागर गए थे इसलिए वह घर पर अकेली थी, तो मौका देखकर आत्मघाती कदम उठा लिया."
ये भी पढ़ें... |
मामले की जा रही जांचः इस मामले में थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि "दमोह रोड पर एक शिक्षिका की सुसाइड की सूचना मिली थी. शिक्षिका के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर और परिजनों के बताए अनुसार पता चला है कि शिक्षिका कुछ समय से बीमार चल रही थी और काफी परेशान रहती थी. इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है, फिलहाल मामले में जांच जारी है."