ETV Bharat / state

राम भरोसे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, 1 माह में दूसरा धार्मिक आयोजन, अब बागेश्वर सरकार सुनाएंगे रामकथा - सागर में विशाल राम नाम जप महायज्ञ

सागर में अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा आयोजित कराने जा रहे हैं. इसको लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भगवान के भरोसे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत चुनाव जीतेंगे.

sagar minister govind singh rajput
सागर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
author img

By

Published : May 9, 2023, 11:07 PM IST

सागर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर। लगता है की ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी शिवराज सरकार के राजस्व और परिवहन मंत्री अपनी चुनावी नैया भगवान राम के भरोसे पार लगाना चाहते हैं. कांग्रेस से बगावत कर उपचुनाव तो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भारी भरकम वोटों से जीत लिया, लेकिन आम चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भगवान राम का सहारा नजर आ रहा है. पिछले 1 साल में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भगवान राम के नाम पर 3 बड़े-बड़े आयोजन कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में राम मंदिर के लिए रामशिला यात्रा निकाली और फिर अपने समर्थकों सहित अयोध्या पहुंचकर रामशिला भेंट की. इसके बाद हाल ही में सागर में विशाल रामनाम जप महायज्ञ का आयोजन किया. इसका पंडाल 150 एकड़ में बनाया गया और इसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया. राम नाम जप महायज्ञ का पंडाल पूरी तरह खुल नहीं पाया था और अब गोविंद सिंह राजपूर अपने विधानसभा क्षेत्र में बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा आयोजित कराने जा रहे हैं. उनके लगातार भव्य और भारी भरकम धार्मिक आयोजन से साफ है कि अब अपनी चुनावी नैया पार लगाने के लिए उनके पास भगवान राम का सहारा बचा है.

govind rajput organize bageshwar sarkar ram katha
सागर में बागेश्वर सरकार राम कथा का आयोजन

राम मंदिर के लिए निकाली रामशिला यात्रा: भगवान राम के सहारे राजनीति कर रहे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले सुरखी में रामशिला यात्रा निकाली. भगवान राम के मंदिर के लिए एक किलो 111 ग्राम की चांदी की रामशिलाएं सबसे पहले पूरे विधानसभा क्षेत्र में घुमाई गई. फिर सितंबर 2022 में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गोविंद सिंह राजपूत परिवार सहित अयोध्या पहुंचे और भगवान राम के मंदिर के लिए चांदी की रामशिलाओं के साथ 7 लाख 21 हजार रुपए नगद दान किए.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. सूट तो BJP का CM पहनेगा! दिग्गी के बयान पर मंत्री गोविंद राजपूत का तंज, जानें बागेश्वर धाम पंडित के बचाव में क्या बोले
  2. बागेश्वर धाम के पंडित करते हैं BJP का प्रचार! नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान
  3. शिवराज के मंत्री से RSS दुखी, गोविंद सिंह राजपूत पर दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला, बोले- चल रहा वसूली अभियान
  4. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का पीछा नहीं छोड़ रहा जमीन विवाद का 'भूत', Congress फिर हमलावर

सागर में विशाल राम नाम जप महायज्ञ: इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सागर शहर की सीमा पर विशाल राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया गया. यह आयोजन इतना विशाल और भव्य था कि करीब 150 एकड़ जमीन यज्ञ के लिए तैयार की गई थी. बांस के विशाल पंडाल और यज्ञशाला के अलावा जगह-जगह से आए साधु संतों के लिए रहने का इंतजाम और पहुंचने वाले भक्तों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया था. यज्ञ में लगातार 9 दिन तक 1100 दंपत्तियों ने आहुतियां दी. नजारा ऐसा था कि मानो कुंभ का मेला भर रहा हो. आयोजन में होने वाले खर्च का अंदाजा लगाना भी मुश्किल था.

अब बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा: हाल ही में 5 मई को राम नाम जप महायज्ञ का समापन हुआ था. यज्ञ के समापन के लिए 4 दिन नहीं बीते और अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर में बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी है. सोमवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला कलेक्टर और एसपी के साथ आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने जैसीनगर पहुंचे. जैसीनगर में बागेश्वर सरकार की कथा के लिए 125 एकड़ में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. कथा का पंडाल 50 एकड़ का होगा और बांकी जगह में पार्किंग और भोजनशाला का निर्माण किया जाएगा. रामकथा का आयोजन जैसीनगर में 20 मई से 22 मई तक होगा. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि रामकथा में रोजाना करीब एक लाख भक्तों के जुड़ने की संभावना है.

सागर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर। लगता है की ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी शिवराज सरकार के राजस्व और परिवहन मंत्री अपनी चुनावी नैया भगवान राम के भरोसे पार लगाना चाहते हैं. कांग्रेस से बगावत कर उपचुनाव तो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भारी भरकम वोटों से जीत लिया, लेकिन आम चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भगवान राम का सहारा नजर आ रहा है. पिछले 1 साल में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भगवान राम के नाम पर 3 बड़े-बड़े आयोजन कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में राम मंदिर के लिए रामशिला यात्रा निकाली और फिर अपने समर्थकों सहित अयोध्या पहुंचकर रामशिला भेंट की. इसके बाद हाल ही में सागर में विशाल रामनाम जप महायज्ञ का आयोजन किया. इसका पंडाल 150 एकड़ में बनाया गया और इसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया. राम नाम जप महायज्ञ का पंडाल पूरी तरह खुल नहीं पाया था और अब गोविंद सिंह राजपूर अपने विधानसभा क्षेत्र में बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा आयोजित कराने जा रहे हैं. उनके लगातार भव्य और भारी भरकम धार्मिक आयोजन से साफ है कि अब अपनी चुनावी नैया पार लगाने के लिए उनके पास भगवान राम का सहारा बचा है.

govind rajput organize bageshwar sarkar ram katha
सागर में बागेश्वर सरकार राम कथा का आयोजन

राम मंदिर के लिए निकाली रामशिला यात्रा: भगवान राम के सहारे राजनीति कर रहे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले सुरखी में रामशिला यात्रा निकाली. भगवान राम के मंदिर के लिए एक किलो 111 ग्राम की चांदी की रामशिलाएं सबसे पहले पूरे विधानसभा क्षेत्र में घुमाई गई. फिर सितंबर 2022 में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गोविंद सिंह राजपूत परिवार सहित अयोध्या पहुंचे और भगवान राम के मंदिर के लिए चांदी की रामशिलाओं के साथ 7 लाख 21 हजार रुपए नगद दान किए.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. सूट तो BJP का CM पहनेगा! दिग्गी के बयान पर मंत्री गोविंद राजपूत का तंज, जानें बागेश्वर धाम पंडित के बचाव में क्या बोले
  2. बागेश्वर धाम के पंडित करते हैं BJP का प्रचार! नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान
  3. शिवराज के मंत्री से RSS दुखी, गोविंद सिंह राजपूत पर दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला, बोले- चल रहा वसूली अभियान
  4. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का पीछा नहीं छोड़ रहा जमीन विवाद का 'भूत', Congress फिर हमलावर

सागर में विशाल राम नाम जप महायज्ञ: इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सागर शहर की सीमा पर विशाल राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया गया. यह आयोजन इतना विशाल और भव्य था कि करीब 150 एकड़ जमीन यज्ञ के लिए तैयार की गई थी. बांस के विशाल पंडाल और यज्ञशाला के अलावा जगह-जगह से आए साधु संतों के लिए रहने का इंतजाम और पहुंचने वाले भक्तों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया था. यज्ञ में लगातार 9 दिन तक 1100 दंपत्तियों ने आहुतियां दी. नजारा ऐसा था कि मानो कुंभ का मेला भर रहा हो. आयोजन में होने वाले खर्च का अंदाजा लगाना भी मुश्किल था.

अब बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा: हाल ही में 5 मई को राम नाम जप महायज्ञ का समापन हुआ था. यज्ञ के समापन के लिए 4 दिन नहीं बीते और अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर में बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी है. सोमवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला कलेक्टर और एसपी के साथ आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने जैसीनगर पहुंचे. जैसीनगर में बागेश्वर सरकार की कथा के लिए 125 एकड़ में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. कथा का पंडाल 50 एकड़ का होगा और बांकी जगह में पार्किंग और भोजनशाला का निर्माण किया जाएगा. रामकथा का आयोजन जैसीनगर में 20 मई से 22 मई तक होगा. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि रामकथा में रोजाना करीब एक लाख भक्तों के जुड़ने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.