सागर। नरवाई में आग लगाने के लिए प्रशासन और शासन द्वारा कितनी भी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए जाएं, फिर भी सिलसिला रुक नहीं रहा है और इसी का नतीजा यह हुआ कि सोमवार को बीना में खेत में नरवाई जलाने के कारण 5 मकान जल गए और साथ में 2 भैंस और 1 गाय की मौत हो गई. हादसे के बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर दीपक आर्य बीना पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए. वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर नरवाई जलाने वाले किसान के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.
नरवाई जलाने पर एफआईआर: आग से प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव मदद दी जाएगी, ये निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को बीना में हुई आगजनी की घटना पर पीड़ित परिवारों से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए. नरवाई में आग लगाने वाले खेत मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई. प्रभावितों को जो भी आवश्यक वस्तुएं हैं, उसे तत्काल प्रदान किया जा रहा है. आगे जो भी आवश्यकता होगी, उसको उपलब्ध कराया जाएगा. कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खेत मालिक रविन्द्र जैन एवं सनत जैन के खिलाफ नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि "एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार आदर्श जैन, श्रीमती ऋतु सिंघई द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का सर्वे किया गया है, शीघ्र ही मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी."
Must Read: |
प्रभावितों को मदद: कलेक्टर दीपक आर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी से प्रभावित परिवारों से चर्चा की और उनको आश्वसत किया कि जल्द ही आग से प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस मौके पर सागर अनुविभागीय अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि "बीना के दाराशाह के बंगले के गणेश वार्ड में नरवाई से आग लगाने से आबादी में 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए थे, प्रभावित लोगों में कल्याण अहिरवार, रघुवीर अहिरवार, नंदकिशोर अहिरवार, शीला अहिरवार और चिंतामन बंसल शामिल हैं. इसके अलावा रघुवीर अहिरवार की 2 भैंसे और 1 गाय की भी मृत्यु हुई है. कलेक्टर द्वारा रेडक्रास से 20 हजार रुपये हर प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे." इसी के साथ मौके पर बीना विधायक महेश राय ने पीड़ितों को राशन, मसाले, कपड़े और 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा भी पीड़ितों को राशन, बिस्तर एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई.