सागर। कलेक्टर दीपक सिंह देवरी तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विभागो में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, अजीविका मिशन प्रशिक्षण केन्द्र, नव नर्माण भवन व पंचायतों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं और कामों की समीक्षा की.
कलेक्टर ने सबसे पहले देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पहुंचकर फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मरीजों के इलाज की व्यवस्था, साफ सफाई के बारे में निरीक्षण किया और जानकारी ली. क्लीनिक में मौजूद कर्मचारियों ने कलेक्टर को बताया कि वर्तमान समय में मौसमी बिमारी के कारण लोग काफी बिमार हो रहे हैं. इसी कारण अधिक मरीज आ रहे हैं, उनको यदि कोरोना की शिकायत होती है तो उनका टेस्ट देवरी सामुदायिक अस्पताल में ही कराकर पॉजीटिव आने पर जिला अस्पताल व बीएमसी में इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
कोविड 19 की जांच सुविधा देवरी में उपलब्ध हो गई है, जिससे देवरी में ही लोगों को टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त होगी. साथ ही देवरी अस्पताल के लिये एंटीजन किट कलेक्टर ने सौंपी.
अस्पताल के निरीक्षण बाद कलेक्टर दीपक सिंह ने सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र अजीविका मिशन का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण केंद्र में बन रहे कपड़े के मास्क आदि चीजों के बारे में जानकारी ली. साथ ही व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना.
कलेक्टर ने अजीविका मिशन विभाग के तहत कुसुम विहार कालोनी में बन रहे नव नर्माण भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश दिये. इसके बाद चीमाढाना व गुगवारा पंचायत में जाकर मुर्गी पालन फार्म का निरीक्षण किया गया. इसके बाद केसली ब्लाक के विभिन्न विभागों पंचायतों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर रवाना हुए.