सागर। जिले में प्रदेश के पहले राष्ट्रीकृत बैंक का शुभारंभ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत किया गया और साथ ही कहा की क्षेत्र में लंबे समय से बैंक और तहसील कार्यालय की मांग की जा रही थी, जिससे जनता को बैंकिंग और तहसील संबंधित कामों के लिए जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां इन कामों के लिए लोगों को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा.
इस दौरान परिवहन मंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से कैम्प लगाकर सैंकड़ो लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए. वही मंत्री राजपूत ने जनता से आह्वान किया की 1 जनवरी से ट्रैफिक सबंधित नए और सख़्त नियम लागू होंगे जिनसे बचने के लिए बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाये और इसीलिए उन्होंने लाइसेंस स्थानीय स्तर पर कैम्प के माध्यम से बनवाने की सुविधा मुहैया करवाई है.