सागर। भारतीय जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ओर से शहर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे. सम्मेलन में भारत के विकास और इसकी समृद्धि के विषय में चर्चा की जाएगी.
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कर रहा है. कार्यक्रम में भारत को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने को लेकर बुद्धिजीवियों के बीच चर्चा होगी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक और बुद्धिजीवी वर्ग के वरिष्ठ लोग भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गुजरात के सीएम रुपाणी10:45 बजे ढाना एयर बेस पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जिसके बाद वहां से जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र भवन में सड़क मार्ग से पहुंचेंगे जहां11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.