सागर। शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया कि गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से ही महिला की मौत हुई है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पूरे मामले में डॉक्टर ने आरोपों को निराधार बताया है, जबकि पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.