सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलहरा इलाके में पूर्व सीएम कमलनाथ एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे, जिसमें शामिल होने के लिए जबलपुर से कई कांग्रेसी कार्यकर्ता आए. हालांकि इस दौरान तिली रोड स्थित सिटी गार्डन में रुके कई कांग्रेसियों से पुलिस ने पूछताछ कर दस्तावेजों की जांच की.
पढ़े: वाहनों की चेकिंग पर भड़के कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह, यातायात प्रभारी को लगाई फटकार
पुलिस का कहना है कि, मैरिज गार्डन संचालक और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को यहां आने और रुकवाने की किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी थी. इसलिए आचार संहिता और कोविड-19 के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है.
सुबह से ही सिटी मैरिज गार्डन में गोपालगंज पुलिस के साथ सीएसपी एमपी प्रजापति, नायब तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जहां प्रत्येक कांग्रेसी से उनकी गाड़ी और दस्तावेज चेक किए गए. वहीं युवा कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि, पुलिस और प्रशासन जानबूझकर उन्हें परेशान और प्रताड़ित कर रही है.
इस मामले में बीजेपी नेता कमलेश बघेल ने आरोप लगाया कि, यह लोग खुद कमलनाथ की सभा में उपद्रव करने आए थे, ताकि बीजेपी को बदनाम किया जा सकें.