ETV Bharat / state

PM Modi Visit Sagar: सागर में 12 अगस्त को व्यापक स्तर पर ट्रैफिक डायवर्ट, अगर आप सागर आ रहे हैं या आसपास से गुजरें तो देखें ये रूट चार्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर जिले के दौरे पर रहेंगे. इसके मद्देनजर सागर से जुड़े सड़क मार्गों का व्यापक स्तर पर परिवर्तन किया गया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाली बसों की पार्किंग के लिए भी व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. अगर आप 12 अगस्त को सागर जाना चाहते हैं या सागर के आसपास से गुजरते हैं तो ये रूट चार्ट देखकर ही घर से निकलें.

PM Modi Visit Sagar
सागर में 12 अगस्त को व्यापक स्तर पर ट्रैफिक डायवर्ट
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 1:40 PM IST

सागर। सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने के बाद 12 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पहले बड़तूमा में रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद ढाना में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा में प्रदेश भर से आ रहे लोगों के प्रवेश के लिए व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था से शहर के आवागमन पर भी असर पड़ेगा. आइए जानते हैं किन इलाकों से आने वाले वाहन कहां से प्रवेश करेंगे और शहर में कहां-कहां यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

पन्ना, कटनी व दमोह के वाहनों के लिए ये व्यवस्था : सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर आएंगे. 12 अगस्त शनिवार के दिन पन्ना, कटनी, दमोह एवं गढ़ाकोटा की ओर से आने वाली बसों को रगोली तिराहा (दमोह रोड) से पीएम मोदी की सभा के लिए ढाना के लिए प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, विदिशा, रायसेन, बीना के लिए व्यवस्था - विदिशा, रायसेन,राहतगढ़, जैसीनगर और बीना से आने वाली बसों को लेहदरा नाका भोपाल रोड से मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री, आरटीओ तिराहा, राजघाट तिराहा, पथरिया जाट, बम्हौरी तिराह से ढाना होकर मिलिटरी स्टेशन पार्किंग में प्रवेश दिया जाएगा. मोदी की ढाना में होने वाली सभास्थल के लिए आने वाली बसों के लिए ढाना हवाई पट्टी के पीछे तथा मिलिट्री स्टेशन ढाना परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

नरसिंहपुर व सागर शहर की बसों के लिए : पीएम मोदी सभास्थल ढाना के लिए नरसिंहपुर, केसली, देवरी और सागर शहर से आने वाली बसें बम्हौरी तिराहा पर आकर ढाना की ओर मिलिटरी स्टेशन की पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगी. साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शाहगढ़ और बण्डा रोड से आने वाली बसें गुनगुन ढाबा बहेरिया के सामने से होकर फोरलेन में पहुंचकर साईखेडा तिराहा रिछावर रोड होकर ढाना पार्किंग में पहुंच सकेंगी. रहली से ढाना की ओर आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था सागौरिया ढाना कॉलेज के सामने के मैदान में की गई है.

भूमिपूजन स्थल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था : 12 अगस्त को बड़तूमा में रविदास मंदिर का भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री पहुंचेंगे. इसके आसपास वाले मार्गों में गंभीरिया तिराहा से लिधौरा तिराहा तक आम आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही एंबुलेंस वाहनों को छोडकर मकरोनिया चौराहा से गंभीरिया तिराहा तक का मार्ग वीवीआईपी के आगमन के 3 घंटे पहले से आम आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. बटालियन से गंभीरिया तिराहे के बीच की कॉलोनी के निवासी मकरोनिया चौराहा आने के लिए पीटीएस परेड ग्राउंड के सामने से बटालियन पेट्रोल पंप के बगल से होकर मेन रोड में पहुंच सकेंगे. गंभीरिया गांव के निवासी आवागमन मकरोनिया रेलवे स्टेशन की ओर ही कर सकेंगे. बटालियन मार्ग प्रतिबंधित रहेगा तथा नरवानी गांव के निवासी बटालियन होकर मकरौनिया चौराहा नहीं जा सकेंगे, नरवानी से मकरौनिया जाने के लिए फोर लेन होकर बहेरिया चौराहा होते हुए मकरौनिया चौराहा जा सकेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित : पीएम मोदी के सागर दौरे के दौरान कुछ मार्गों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जिनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था में इन सड़क का उपयोग कर सकते हैं. रहली से नेशनल हाईवे 44 मार्ग ढाना होकर बम्हौरी चौराहा तक जाने हेतु प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहन जिन्हे रहली से फोरलेन नेशनल हाईवे 44 जाना है, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग खैराना से सिलारपुर तिराहा (गौरझामर) होकर फोरलाईन एवं चांदपुर से बीना चौराहा (देवरी) फोरलेन पहुंच सकेंगे और रहली से सागर जाने के लिए गढ़ाकोटा होकर सागर जा सकेंगे. सागौरिया ढाना कॉलेज से मिलिटरी स्टेशन के सामने पिपरिया रामवन तिराहा तक का मार्ग वाहनों हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. सागर शहर का यातायात आम दिनों की तरह चलता रहेगा.

सागर। सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने के बाद 12 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पहले बड़तूमा में रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद ढाना में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा में प्रदेश भर से आ रहे लोगों के प्रवेश के लिए व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था से शहर के आवागमन पर भी असर पड़ेगा. आइए जानते हैं किन इलाकों से आने वाले वाहन कहां से प्रवेश करेंगे और शहर में कहां-कहां यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

पन्ना, कटनी व दमोह के वाहनों के लिए ये व्यवस्था : सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर आएंगे. 12 अगस्त शनिवार के दिन पन्ना, कटनी, दमोह एवं गढ़ाकोटा की ओर से आने वाली बसों को रगोली तिराहा (दमोह रोड) से पीएम मोदी की सभा के लिए ढाना के लिए प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, विदिशा, रायसेन, बीना के लिए व्यवस्था - विदिशा, रायसेन,राहतगढ़, जैसीनगर और बीना से आने वाली बसों को लेहदरा नाका भोपाल रोड से मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री, आरटीओ तिराहा, राजघाट तिराहा, पथरिया जाट, बम्हौरी तिराह से ढाना होकर मिलिटरी स्टेशन पार्किंग में प्रवेश दिया जाएगा. मोदी की ढाना में होने वाली सभास्थल के लिए आने वाली बसों के लिए ढाना हवाई पट्टी के पीछे तथा मिलिट्री स्टेशन ढाना परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

नरसिंहपुर व सागर शहर की बसों के लिए : पीएम मोदी सभास्थल ढाना के लिए नरसिंहपुर, केसली, देवरी और सागर शहर से आने वाली बसें बम्हौरी तिराहा पर आकर ढाना की ओर मिलिटरी स्टेशन की पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगी. साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शाहगढ़ और बण्डा रोड से आने वाली बसें गुनगुन ढाबा बहेरिया के सामने से होकर फोरलेन में पहुंचकर साईखेडा तिराहा रिछावर रोड होकर ढाना पार्किंग में पहुंच सकेंगी. रहली से ढाना की ओर आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था सागौरिया ढाना कॉलेज के सामने के मैदान में की गई है.

भूमिपूजन स्थल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था : 12 अगस्त को बड़तूमा में रविदास मंदिर का भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री पहुंचेंगे. इसके आसपास वाले मार्गों में गंभीरिया तिराहा से लिधौरा तिराहा तक आम आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही एंबुलेंस वाहनों को छोडकर मकरोनिया चौराहा से गंभीरिया तिराहा तक का मार्ग वीवीआईपी के आगमन के 3 घंटे पहले से आम आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. बटालियन से गंभीरिया तिराहे के बीच की कॉलोनी के निवासी मकरोनिया चौराहा आने के लिए पीटीएस परेड ग्राउंड के सामने से बटालियन पेट्रोल पंप के बगल से होकर मेन रोड में पहुंच सकेंगे. गंभीरिया गांव के निवासी आवागमन मकरोनिया रेलवे स्टेशन की ओर ही कर सकेंगे. बटालियन मार्ग प्रतिबंधित रहेगा तथा नरवानी गांव के निवासी बटालियन होकर मकरौनिया चौराहा नहीं जा सकेंगे, नरवानी से मकरौनिया जाने के लिए फोर लेन होकर बहेरिया चौराहा होते हुए मकरौनिया चौराहा जा सकेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित : पीएम मोदी के सागर दौरे के दौरान कुछ मार्गों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जिनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था में इन सड़क का उपयोग कर सकते हैं. रहली से नेशनल हाईवे 44 मार्ग ढाना होकर बम्हौरी चौराहा तक जाने हेतु प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहन जिन्हे रहली से फोरलेन नेशनल हाईवे 44 जाना है, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग खैराना से सिलारपुर तिराहा (गौरझामर) होकर फोरलाईन एवं चांदपुर से बीना चौराहा (देवरी) फोरलेन पहुंच सकेंगे और रहली से सागर जाने के लिए गढ़ाकोटा होकर सागर जा सकेंगे. सागौरिया ढाना कॉलेज से मिलिटरी स्टेशन के सामने पिपरिया रामवन तिराहा तक का मार्ग वाहनों हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. सागर शहर का यातायात आम दिनों की तरह चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.