सागर। सागर में बन रहे संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर पहुंच रहे हैं. पहले उनका कार्यक्रम संत रविदास मंदिर स्थल पर था, लेकिन बारिश की संभावना के चलते कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया है. अब सागर रहली मार्ग पर स्थित ढाना हवाई पट्टी पर पीएम मोदी विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. सोमवार को इसी सिलसिले में सागर के प्रभारी मंत्री सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया सागर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. मध्यप्रदेश सरकार सागर के बडतूमा में अनुसूचित जाति के लोगों के श्रद्धेय संत रविदास का मंदिर 102 करोड़ की लागत से सागर में बनाने जा रही है. जिसका ऐलान 8 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर में किया था.
क्या तैयारियां चल रही है ढाना हवाई पट्टी पर: बारिश के मौसम के चलते पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ा परिवर्तन किया गया है. पहले संत रविदास मंदिर की तरफ ही कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, लेकिन वहां पर काली मिट्टी होने और लगातार बारिश होने के कारण तैयारियों में दिक्कत आ रही थी. कार्यक्रम के दिन बारिश होने पर कार्यक्रम में बड़ा खलल हो सकता था. इसलिए तय किया गया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सागर-रहली मार्ग पर स्थित ढाना हवाई पट्टी पर किया जाएगा. जहां फिलहाल एविएशन स्कूल संचालित होता है और पायलट ट्रैनिंग दी जाती है. पीएम के 12 अगस्त को ढाना प्रवास को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. सुरक्षा के मद्देनजर एवियशन स्कूल के सभी 12 हवाई जहाज नीमच जिले में संचालित दूसरे एवियशन स्कूल भेज दिए गए हैं. ढाना हवाई पट्टी पर तीन हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य जारी है. ये पहला मौका होगा कि कोई प्रधानमंत्री ढाना हवाई पट्टी पर सभा को संबोधित करेगा.
क्या कहना है प्रभारी मंत्री का: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे सहकारिया एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री और सागर के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने आज अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ ढाना हवाई पट्टी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि "पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास के 100 करोड़ के मंदिर जनचेतना का केंद्र यहां बनने वाला है. भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. इसी की तैयारियों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी थी. ढाना में ये कार्यक्रम होने वाला है, हम लोग तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. वहां की तैयारियां तेज गति से चल रही है. संख्यात्मक दृष्टि वहां तैयारियां की जा रही है. जहां पर सांस्कृतिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत का संत रविदास महाराज का भव्य मंदिर बनेगा. जिसमें बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के लाखों लोग यहां पहुंचेंगे."