सागर। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया को ज्ञापन सौंपा है. सुरेन्द्र चौधरी का कहना है कि मतदाता सूची में बाहरी व्यक्तियों का नाम शामिल किया गया है. जिसे तत्काल हटाया जाए.
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी का कहना है कि मतादाता सूची में बाहरी व्यक्तियों का नाम जोड़े जाने के बाद चुनाव निष्पक्ष नहीं कराया जा सकता है. ऐसे में इस सूची से बाहरी व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं. सुरेंद्र चौधरी के साथ प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान मौजूद रहे.