सागर। संत रविदास महाकुंभ के मौके पर सागर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. लेकिन इस दौरान असहज स्थिति तब बनी, जब राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की शिकायत कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने जमीनं की हेराफेरी के मामले में जांच कराने की मांग रखी. कांग्रेस नेताओं ने गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में उनको मंत्रिमंडल से हटाकर जांच कराने की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल में सागर जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार और जिला शहर अध्यक्ष राजकमार पचौरी भी मौजूद थे.
क्या है मामला : 8 फरवरी को सागर में राज्य सरकार द्वारा रविदास महाकुंभ का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में शिवराज सरकार के मंत्रियों के अलावा मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कार्यक्रम में शिरकत करने महार रेजीमेंट सेंटर के हेलीपैड पर उतरे. जहां उनसे मुलाकात करने के लिए कई व्यक्ति और प्रतिनिधिमंडल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था. जिसमें जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार और जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी भी मौजूद थे.
सीएम शिवराज से मिले कांग्रेसी : मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लग रहे जमीन घोटालों के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पीछे चल रहे थे. मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने मंत्री गोविंद सिंह के सामने ही उनको हटाने की मांग कर डाली. आनंद अहिरवार का कहना था कि गोविंद सिंह राजपूत अगर मंत्री पद पर रहेंगे तो निष्पक्ष जांच नहीं हो सकेगी.
कानाफूसी करते दिखे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत : जब जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा रहे थे और उनको पद से हटाकर जांच कराने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान पीछे खड़े मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला शहर अध्यक्ष राजकमार पचौरी के कान में कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों के शिकायत पर कोई टिप्पणी या आश्वासन नहीं दिया. गौरतलब है कि भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनोरा इन दिनों मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और राजस्व मंत्री रहते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा की गई जमीनों की हेराफेरी के मामलों का खुलासा कर रहे हैं. ये सब मामले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं.