ETV Bharat / state

MP Sagar : पुलिस थाने में युवक के सुसाइड मामले में मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, तीन पुलिसकर्मी लाइन जाहिर

सागर जिले के जैसीनगर थाना में प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपी युवक के सुसाइड के मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी ने संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है. मानव अधिकार आयोग ने आईजी से एक माह में फैक्चुअल रिपोर्ट पेश करने कहा है. वहीं, एसपी ने जैसीनगर पुलिस थाने के तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. (Police station suicide case) (HRC sought report) (Three policemen line up)

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 2:29 PM IST

Police station suicide case
युवक के सुसाइड मामले में मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

सागर। जिले के जैसीनगर पुलिस थाने के गार्ड रूम में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मृतक का नाम क्रतेश पटेल (18 साल) निवासी गांव सेमरा गोपालमन गांव थाना जैसीनगर है. घटनाक्रम बीते मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है. युवक से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही थी. पुलिस के अनुसार तभी युवक ने मौका मिलते ही गमछे को सीलिंग फेन में बांधकर फांसी लगा ली. हालांकि परिजन तुरंत पहुंच गये. वह बेहोशी की हालत में था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : परिजन उसे तुरंत जैसीनगर अस्पताल ले गये, जहां उसे जैसीनगर रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटनाक्रम को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर क्रतेश की हत्या कर उसका शव फांसी पर टांगने के आरोप लगाए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सागर ने एसपी की अनुशंसा पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं. इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, सागर पुलिस रेंज से प्रकरण की जांच कराकर प्रकरण के सभी सुसंगत दस्तावेजों की छायाप्रतियों सहित एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन (फैक्चुअल रिपोर्ट) मांगा है.

MP Sagar : प्रेम प्रसंग को लेकर पुलिस थाने में बंद युवक फांसी पर झूलते मिला, न्यायिक जांच के आदेश

तीन पुलिसकर्मी लाइनहाजिर : पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक ने थाना प्रभारी जैसीनगर सहित तीन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक राकेश शर्मा, एएसआई बदन सिंह, कार्यवाहक आरक्षक (लेखक) मुन्नालाल राज को प्रथमदृष्टया कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही को देखते हुए न्यायिक जांच को देखते हुए को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक ने लाइन हाजिर कर दिया है. (Police station suicide case) (HRC sought report) (Three policemen line up)

सागर। जिले के जैसीनगर पुलिस थाने के गार्ड रूम में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मृतक का नाम क्रतेश पटेल (18 साल) निवासी गांव सेमरा गोपालमन गांव थाना जैसीनगर है. घटनाक्रम बीते मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है. युवक से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही थी. पुलिस के अनुसार तभी युवक ने मौका मिलते ही गमछे को सीलिंग फेन में बांधकर फांसी लगा ली. हालांकि परिजन तुरंत पहुंच गये. वह बेहोशी की हालत में था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : परिजन उसे तुरंत जैसीनगर अस्पताल ले गये, जहां उसे जैसीनगर रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटनाक्रम को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर क्रतेश की हत्या कर उसका शव फांसी पर टांगने के आरोप लगाए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सागर ने एसपी की अनुशंसा पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं. इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, सागर पुलिस रेंज से प्रकरण की जांच कराकर प्रकरण के सभी सुसंगत दस्तावेजों की छायाप्रतियों सहित एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन (फैक्चुअल रिपोर्ट) मांगा है.

MP Sagar : प्रेम प्रसंग को लेकर पुलिस थाने में बंद युवक फांसी पर झूलते मिला, न्यायिक जांच के आदेश

तीन पुलिसकर्मी लाइनहाजिर : पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक ने थाना प्रभारी जैसीनगर सहित तीन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक राकेश शर्मा, एएसआई बदन सिंह, कार्यवाहक आरक्षक (लेखक) मुन्नालाल राज को प्रथमदृष्टया कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही को देखते हुए न्यायिक जांच को देखते हुए को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक ने लाइन हाजिर कर दिया है. (Police station suicide case) (HRC sought report) (Three policemen line up)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.