ETV Bharat / state

MP Sagar सागर में फर्नीचर क्लस्टर स्वीकृत, सिदगुंवा में होगा एक अरब से अधिक का निवेश, 3 हजार से अधिक लोगों को रोजगार - आरा मिल बाहर होंगे

सागर के लिए बुधवार को बड़ी खुशखबरी मिली है. सरकार ने सागर में फर्नीचर क्लस्टर के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. विधायक शैलेंद्र जैन फर्नीचर क्लस्टर को स्वीकृत कराने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. आखिरकार सागर के लिए सिदगुंवा में फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व सागर में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सागर आए थे और विधायक शैलेंद्र जैन के साथ व्यापारियों से बैठक की थी, जिसमे इस फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण हेतु सहमति के साथ अंतिम चर्चा की गई थी. फर्नीचर क्लस्टर स्थापित होने से करीब 100 इकाइयों में 3 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. Sagar Furniture cluster approved, Invest more than one billion, MLa Shailendra Jain, sawmills out of city

Sagar Furniture cluster approved
सागर में फर्नीचर क्लस्टर स्वीकृत
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:20 PM IST

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि उन्होंने सागर में फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना और स्वीकृति के लिए हर स्तर पर प्रयास किए थे. सागर में जहां टिंबर व्यापारियों से लेकर फर्नीचर उद्योग से जुड़े लोगों से बैठकें कर उनकी समस्याएं सुनी और उनको फर्नीचर क्लस्टर के लिए सहमत कराया तो इसको लेकर शासन स्तर पर प्रयास किए. विधायक शैलेंद्र जैन के अनुसार उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से कई मुलाकात कर क्लस्टर के प्रस्ताव को रखा था. आखिरकार सरकार ने सागर को फर्नीचर क्लस्टर स्वीकृत कर दिया है.

सौ करोड़ का निवेश प्रस्तावित : विधायक ने बताया कि सागर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. सागर के टिंबर व्यवसायियों द्वारा लकड़ी को बाहर निर्यात किया जाता था. बाहर के व्यापारी फर्नीचर का निर्माण कर मुनाफा कमाते थे. फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण से यहीं फर्नीचर का निर्माण कर सकेंगे. जिनमें सोफा, कुर्सियां, विभिन्न प्रकार के लकड़ी के सजावटी सामान,डायनिंग टेबल कम फर्नीचर मशीन से संबंधित इकाइयां स्थापित होंगी. उसका सीधा लाभ हमारे स्थानीय व्यापारियों को होगा. सिदगुंवा में करीब 32.66 एकड़ भूमि पर इसकी स्थापना होगी. करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है. इस बहुउत्पादक क्लस्टर में 100 से अधिक इकाइयां स्थापित होंगी. क्लस्टर के अंतर्गत भूमि की अधिपत्य के पश्चात उद्यमी के चयन के लिए आरएफपी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी होगा.

Sagar Furniture cluster approved
सागर में फर्नीचर क्लस्टर स्वीकृत

इंदौर बनेगा प्रदेश का फूड प्रोसेसिंग का हब, 2 नमकीन क्लस्टर और 1 कन्फेक्शनरी क्लस्टर तैयार करेगा निगम

लकड़ी के टाल और आरा मिल बाहर होंगे : फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण से शहर में मौजूद लकड़ी के टाल और आरा मिल शहर से बाहर होंगे और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी. विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि फर्नीचर क्लस्टर में शासन द्वारा ना सिर्फ उद्योग स्थापित करने के लिए मदद की जा रही है. बल्कि उद्योग को आगे चलाने के लिए भी अनुदान के रूप में मदद दी जा रही है. जब उद्यमी अपने संस्थान को चलाने के लिए नई मशीनें लगाएगा तो सब्सिडी प्रदान की जाएगी. सागर शहर को एक बड़ी उपलब्धि पर विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का आभार व्यक्त किया है.

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि उन्होंने सागर में फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना और स्वीकृति के लिए हर स्तर पर प्रयास किए थे. सागर में जहां टिंबर व्यापारियों से लेकर फर्नीचर उद्योग से जुड़े लोगों से बैठकें कर उनकी समस्याएं सुनी और उनको फर्नीचर क्लस्टर के लिए सहमत कराया तो इसको लेकर शासन स्तर पर प्रयास किए. विधायक शैलेंद्र जैन के अनुसार उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से कई मुलाकात कर क्लस्टर के प्रस्ताव को रखा था. आखिरकार सरकार ने सागर को फर्नीचर क्लस्टर स्वीकृत कर दिया है.

सौ करोड़ का निवेश प्रस्तावित : विधायक ने बताया कि सागर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. सागर के टिंबर व्यवसायियों द्वारा लकड़ी को बाहर निर्यात किया जाता था. बाहर के व्यापारी फर्नीचर का निर्माण कर मुनाफा कमाते थे. फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण से यहीं फर्नीचर का निर्माण कर सकेंगे. जिनमें सोफा, कुर्सियां, विभिन्न प्रकार के लकड़ी के सजावटी सामान,डायनिंग टेबल कम फर्नीचर मशीन से संबंधित इकाइयां स्थापित होंगी. उसका सीधा लाभ हमारे स्थानीय व्यापारियों को होगा. सिदगुंवा में करीब 32.66 एकड़ भूमि पर इसकी स्थापना होगी. करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है. इस बहुउत्पादक क्लस्टर में 100 से अधिक इकाइयां स्थापित होंगी. क्लस्टर के अंतर्गत भूमि की अधिपत्य के पश्चात उद्यमी के चयन के लिए आरएफपी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी होगा.

Sagar Furniture cluster approved
सागर में फर्नीचर क्लस्टर स्वीकृत

इंदौर बनेगा प्रदेश का फूड प्रोसेसिंग का हब, 2 नमकीन क्लस्टर और 1 कन्फेक्शनरी क्लस्टर तैयार करेगा निगम

लकड़ी के टाल और आरा मिल बाहर होंगे : फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण से शहर में मौजूद लकड़ी के टाल और आरा मिल शहर से बाहर होंगे और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी. विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि फर्नीचर क्लस्टर में शासन द्वारा ना सिर्फ उद्योग स्थापित करने के लिए मदद की जा रही है. बल्कि उद्योग को आगे चलाने के लिए भी अनुदान के रूप में मदद दी जा रही है. जब उद्यमी अपने संस्थान को चलाने के लिए नई मशीनें लगाएगा तो सब्सिडी प्रदान की जाएगी. सागर शहर को एक बड़ी उपलब्धि पर विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.